{"vars":{"id": "115072:4816"}}

cheap smart phone : Flipkart लाया धमाकेदार डिल, कम कीमत में मिल रहे धांसू स्मार्टफोन

Flipkart Black Friday Sale : आप कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और कम कीमत वाले स्मार्टफोन(cheap smart phone) की तलाश कर रहे हैं। हम आपको बता दें की फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है। आपक कम कीमत में फोन खरीद कर घर ले जा सकते है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन्स की डिटेल। 

 

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  :  आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताने वाले हैं की फ्लिपकार्ट पर अभी ब्लैक फ्राइडे सेल चल रही  है।  अगर आप कम कीमत में (Discount on iPhone 15) मोबाइल फोन  के साथ अपनी जरूरत के अन्य सामान को खरीदना चाहते हैं तो चल रही सेल में ग्राहकों  को  स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी समेत कई प्रोडक्ट्स पर छप्परफाड़ डिसकाउंट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं सामानों पर मिलने वाले डिल की जानकारी खबर में।  

 

 

 

iPhone 15 Plus की कीमत

 


सेल के दौरान आप iPhone 15 Plus को लगभग 57,999  रुपये की कीमत (iPhone 15 Plus ki rate) में खरीद कर अपना बना सकते हैं। सेल में ग्राहको को इस फोन पर बैंक कार्ड का भी फायदा दिया जा रहा है। आप बैंक कार्ड का यूज करके फोन पर लगभग 10 प्रतिशत तक की एक्स्ट्रा   की छूट भी पा सकते हैं।   साथ ही आप फोन पर  नो-कॉस्ट EMI प्लान और एक्सचेंज ऑफर का फायदा  भी ले सकते हैं।


 

Apple इंटेलिजेंस फीचर 


iPhone 15 और iPhone 15 Plus, एक साल से ज्यादा पुराने होने के बावजूद अभी भी दमदार स्मार्टफोन हैं जो बिना किसी समस्या के डेली यूज के काम में लाया जाता है, आप इस डिवायज में सोशल मीडिया और गेमिंग को संभाल सकते हैं। लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज की तुलना में iPhone 15 में जो एक फीचर(iPhone 15 Plus ke features) गायब है, वह Apple इंटेलिजेंस है; इसके अलावा, दोनों के बीच कोई बड़ा अंतर देखने को  नहीं मिलता  है।


Android फोन  पर मिलने वाला ऑफर  


इसके अलावा, iPhone 15 Pro भी 1,03,999 रुपये की रियायती कीमत (iPhone 15 Plus par discount offer)पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। यह फोन  Apple इंटेलिजेंस को सपोर्ट करता है। यह AAA गेम्स के साथ भी कम्पेटिबल है और इसमें iPhone 16 सीरीज की तरह ही एक एक्शन बटन भी  दिए गए है। अगर आप खAndroid फ्लैगशिप रीदने का मन बना रहे है तो आपको बता दें की  Flipkart पर Galaxy S23 FE जैसे फोनो  पर भी कुछ ऑफर दिए जा रहे हैं। जो सेल  में मिलने वाले फोन  की कीमत  29,999 रुपये  है। इसी तरह, Galaxy S24 Plus 64,999 रुपये  की कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। 

कम कीमत वाला  5G स्मार्टफोन


आप अगर कम बजट वाला  स्मार्टफोन की तलाश  कर रहे है तो ग्राहकों के लिए Flipkart पर बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएंगे।  सेल में आपको नथिंग फोन (2a) जैसे धमाकेदार  स्मार्टफोन 21,999 रुपये में मिल जाते है। सेल में vivo T3 5G लाइट 9,499 रुपये की कीमत (iPhone 15 Plus ke price)पर उपलब्ध है, जो इसे बाजार में सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन में से एक बनाता है। इस फोन आपको शानदार कैमरा भी मिल जाता है।