Bajaj CNG Bike की कीमत में हुई कटौती, खरीदने पर होगी लाखो रुपये की बचत
Bajaj Freedom 125 CNG Price : अगर आप बजाज की बाइक(cng bike) पंसद करते हैं और हाल ही में बजाज की कोई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। कंपनी ने 'बजाज फ्रीडम 125' पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस बाइक की खरीद पर आप अपने काफी पैसो की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : भारत में दिनो दिन बाइको का क्रेज बढ़ता ही जा रहा हैं ऐसे में हर दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक धमाकेदार बाइक मार्केट में लॉन्च होती रहती है जिसमें सीएनजी बाइक भी शामिल होती है। इन बाइकों में बेस्ट सीएनजी बाइक की बात की जाए तो ऐसे में दुनिया की सबसे पहली बजाज फ्रीडम 125'जबरदस्त बाइक (bajaj freedom 125 cng)का ही नाम सबसे पहले आता है। अगर आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस समय आपको इस बाइक की खरीद पर लाखों रुपये का डिस्काउंट कंपनी की तरफ से मिल जाएगा। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।
बजाज फ्रीडम 125 की नई कीमत
बजाज कंपनी का दावा करना है कि यह बाइक इंजन के मामले में बेहद जबरदस्त है। यह बाइक अन्य पेट्रोल बाइक्स के मुकाबले में 50 प्रतिशत फ्यूल की बचत करती है। इससे यह कम फ्यूल खर्च करने और बेहतर माइलेज देने में यह बाइक (Bajaj Freedom 125 CNG top speed)आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अब इस बाइक की कीमत में बेहद ज्यादा कटौती कर दी है। ऐसे में यह बाइका आपको कम कीमत में खरीदने को शानदार मौका मिल रहा है। आइए हम बताते हैं बजाज फ्रीडम 125 की नई कीमत(Bajaj Freedom 125 CNG ke rate) के बारे में विस्तार से।
बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक के इतने गीरे दाम
बजाज ने फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक की खरीद पर लगभग 10 हजार रुपये तक कम कर दिए है। माना जा रहा है यह कीमत आने वाले नए साल से पहले यह एक भारी कटौती मानी जा सकती है। कंपनी ने बाइक 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया था। लगभग 5 महीने बाद ही यह बाइक 10,000 रुपये तक सस्ती हो गई है। यह कटौती इसके ड्रम और ड्रम एलईडी वेरिएंट पर लागू की गई है।
Bajaj Freedom 125 शानदार बाइक की नई कीमत
Bajaj Freedom 125 शानदार बाइक की नई कीमत(Bajaj Freedom 125 CNG ki keemat) के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की कीमत 90,000 रुपये हो गई है। ऐसे में इस बाइक पर लगभग 5 रुपये की कटौती कर दी गई है। बजाज फ्रीडम 125 के ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत सबसे बड़ी कटौती ड्रम वेरिएंट में देखी गई, क्योंकि अब इसकी कीमत में 10,000 रुपये की कमी आई है। अब ड्रम वेरिएंट की नई एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये से कम होकर अब आप इस बाइक को लगभग 95 हजार की कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं।
Bajaj Freedom 125 दमदार इंजन और माइलेज
कम कीमत वाली यह बाइक आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इस बाइक की कीमत को घटाकर कंपनी अब और भी आसान कर दिया है। बिक्री शुरू होने के बाद से बजाज ने 35,000 से ज्यादा फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक्स की बिक्री में बढ़ोतरी की है। सीएनजी पर इसका माइलेज 102 किमी/किग्रा है, जबकि पेट्रोल पर यह बाइक 64 किमी/लीटर का माइलेज देती है। सीएनजी पर ये बाइक 200 किमी और पेट्रोल पर 130 किमी तक दौड़ सकती है। इसमें 125cc का पेट्रोल इंजन है, और सीट के नीचे सीएनजी टैंक भी लगा हुआ मिल रहा है। 2 लीटर के पेट्रोल टैंक के साथ और 2 किलोग्राम सीएनजी टैंक (Bajaj Freedom 125 CNG tank capacity) के साथ यह बाइक बेहतर माइलेज देने में सक्षम है।