Movie prime

Jewellerys खरीदने के लिए बेस्ट है दिल्ली के ये मार्केट, महज 50 रुपए मे मिलेंगी एक से बढ़कर एक एक्सेसरीज

Best markets In Delhi : जैसा कि आप जानते हैं कल से अक्टूबर माह की शुरूआत हो रही है। ऐसे में अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, और इसी के साथ डांडिया नाइट्स का उत्साह भी बढ़ रहा है।अगर आप डांडिया नाइट्स के लिए घाघरा चोली और ज्वैलरी खरीदना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि दिल्ली में ऐसे कई मार्केट हैं जहां जाकर आप एक ही दिन में कई सारे और बेहतरीन डिज़ाइन के जूलरी और एक्सेसरीज खरीद सकती हैं। आइए जानते हैं इन मार्केट के बारे में खबर के माध्यम से।

 
Jewellerys खरीदने के लिए बेस्ट है दिल्ली के ये मार्केट, महज 50 रुपए मे मिलेंगी एक से बढ़कर एक एक्सेसरीज

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी इस नवरात्रि शापिंग का मजा उठाना चाहते हैं तो बता दें कि दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं जहां आपको अच्छे दामों में स्टाइलिश और ट्रेंडी घाघरा चोली मिल जाएंगे और साथ ही आप वहां एकदम सस्ती कीमत पर ज्वेलरी (ghagra choli best markets in delhi) खरीद सकती हैं। यहां की खास बात यह हैं कि यहां आर्टफिशियल जूलरी बेहद कम कीमत पर मिल जाएंगे। आइए जानते हैं दिल्ली के इन मार्केट के बारे में खबर के माध्यम से।

 

सदर बाज़ार क्यों है खास


 आपको बता दें कि सदर बाज़ार दिल्ली के सबसे लोकप्रिय बाज़ारों में से एक है। यहां पर आपको जूलरी से लेकर नवरात्रि के सामान जैसे- सजावट, पूजा का सामान और कन्याओं के लिए उपहार सब कुछ किफायती दामों में मिल जाएंगे। आप इस(Best markets in delhi for jewelwry) जगह पर नवरात्रि की शापिंग सस्तें में कर सकते हैं।


जनपथ भी है बेस्ट


 अगर बात करें ज्वेलरी के लिए सस्ते मार्केट की तो जनपथ मार्केट का नाम भी ज़रूर(Chandni chowk market ,) आएगा। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक ज्वेलरी मिल जाएगी जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं। इन सस्ते मार्केट में आप 10 से लेकर 100 रुपए में अच्छी ज्वेलरी मिल जाएगी।

 

करोल बाग मार्केट की खासियत


 इसके अलावा आप करोल बाग भी जा सकते हैं ये मार्केट दिल्ली के(Delhi ke best markets) शॉपिंग करने वालों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। यहां कपड़े, जूते के अलावा, आप नवरात्रि के पूजा से लेकर पहनने ओढ़ने के सब सामान खरीद सकते हैं।