Movie prime

Maruti, Hyundai की इन कारों पर मिल रहा है 5 लाख से भी ज्यादा का डिस्काउंट, जानें डिटेल

Cars Under 10 lakhs in India: इस बार भी त्योहारों का सीजन तगड़ी डिस्काउंट के साथ शुरू हुआ है। अगर आप भी अगले महीने नयी कार लेने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए है। इस महीने एक नई कार पर तो  पूरे 12 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा हैं। दरअसल, मारुति सुजुकी से लेकर होंडा (Honda car discount) कार्स इंडिया इस महीने काफी अच्छे डिस्काउंट अपनी कारों पर दे रही है। आइए जानते है इनके बारे में-

 
Maruti, Hyundai की इन कारों पर मिल रहा है 5 लाख से भी ज्यादा का डिस्काउंट, जानें डिटेल

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। जल्द ही देशभर में फेस्टिव सीजन शुरू होने जा रहा हैं, ऐसे में बाजार अभी से सजने लगे हैं। इसी मौके का फायदा उठाकर कार कंपनियां अपनी बिक्री की बढ़ोतरी के लिए बंपर डिस्काउंट (october 2024 car discount offers) ऑफर कर रही हैं। आपको बता दें, इन कंपनियों में मारुती, हुंडई जैसी नामी कंपनियां शामिल है। जिन पर पूरे 12 लाख का डिस्काउंट मिल रहा है | आइए जानते  हैं किस कार पर चल रहा है कितना डिस्काउंट ।

मारुति की कारों पर तगड़ा डिस्काउंट

मारुति सुजुकी सितंबर महीने में अपनी S-Presso, Alto K10, Wagon R और Celerio पर 57,000 रुपये तक की छूट (maruti suzuki car discount) दे रही है। इसके अलवा स्विफ्ट मॉडल पर 35,000 रुपये तक ऑफर है। इसके अलावा डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा, इको और टूर एस पर भी आपको कई अच्छे ऑफर्स मिलेंगे । इन ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए आप मारुति सुजुकी (best mileage cars) के शो-रूम से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Vastu Tips For Money : भूलकर भी इस दिशा में न लगाएं शीशा, वरना करना पड़ेगा वास्तु दोष का सामना

Hyundai दे रही 2 लाख रुपये का डिस्काउंट

सितंबर में हुंडई की कारों पर 20,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। TUCSON डीजल पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट (Hyundai car discount deals) मिल रहा है जबकि Grand i10 Nios पर 48,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.. इतना ही नहीं हुंडई i20 पर इस महीने कुल 45,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है।

 

MG के साथ 15 लाख की बचत

MG इस फेस्टिव सीजन में अपनी ZS EV पर पूरे 3 लाख रुपये तक की बचत का मौका दे रही है। यह एक इलेक्ट्रिक SUV है जोकि काफी अच्छी रेंज और फीचर्स के साथ आती है। इस पूरे डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट (hyundai Grand i10 Nios price) शामिल है। इस कार की कीमत 18.98 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा Kia EV6 पर इस महीने सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। Kia EV6 पर आप इस महीने पूरे 15 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। Kia EV6 की एक्स-शोरूम कीमत 60.97 लाख रुपये से शुरू होती है।

 

ये भी पढ़ें- Roti : एक दिन में खानी चाहिए इतनी रोटी, जानिए रोटी खाने का सही समय

Tata की कारों पर लाखों की छूट

इस महीने टाटा मोटर्स Punch EV पर 1.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस एसयूवी की एक्स-शो रूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा Nexon EV पर इस महीने 3 लाख रुपये तक (tata motors discount offer) की छूट दी जा रही है। इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है। डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए टाटा डीलर शिप से संपर्क करें।