Movie prime

Study Tips : बिना कोचिंग के भी बनेगा बच्चा टॉपर, बस फोलो करें ये टिप्स

Parenting Tips : आज के समय में बढ़ती मंहगाई के चलते लोगों को कई तरीके की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बच्चों की कोचिंग फीस काफी ज्यादा हो गई है। ऐसे (tips to make your child interested in studying) में अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा बिना कोचिंग के भी अच्छी पढ़ाई करें तो आप कुछ तरीको को अपना सकते हैं। आज हम आपको बगैर कोचिंग सेंटर के बच्चे टॉपर बनाने के लिए इन तरीको को अपना सकते हैं। 
 
Study Tips : बिना कोचिंग के भी बनेगा बच्चा टॉपर, बस फोलो करें ये टिप्स

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बीते कुछ सालों में कोचिंग-ट्यूशन का क्रेज बहुत बढ़ा है। पहले ज्यादातर बच्चे 8वीं-9वीं कक्षा के बाद कोचिंग जाते थे लेकिन अब प्राइमरी स्कूल से ही उन्हें ट्यूशन-कोचिंग के (parenting tips in hindi) लिए चले जाते हैं। वहीं ज्यादातर लोगों को लगता है कि बच्चा एक्सट्रा सोर्स से पढ़ाई करने के बाद ही कॉन्सेप्ट को समझ पाएगा, जोकि गलत है। बच्चे बिना कोचिंग जाए भी बेस्ट मार्क्स स्कोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस टिप्स के बारे में। 

 


माइंड फ्रेश करने का भी दें वक्त 


आपको बता दें कि बच्चों को पढ़ाई के लिए एक साथ-साथ बहुत सारा काम करने की आदत नहीं डाले बच्चा लगातार पढ़ने से बोर हो जाता है इसलिए उसको कुछ समय फ्री रहने दे (tips to develop childs interest in studying without tuition classes) बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के लिए ऐसा टाइम टेबल बताएं। जिससे कि वह खेल खुद में भी थोड़ा ध्यान दे, जिससे उसका माइंड फ्रेश हो और फिर वह मन लगाकर पढ़ाई लगाकर पढ़ाई करेगा।

 


मन भटकाने वाली चीजों को करें दूर


अक्सर देखा जाता है कि बच्चों का मन पढ़ाई में लगे तो इसके लिए घर में माहौल बनाना पड़ता है। साथ ही में अगर अपने बच्चों को पढ़ना बैठाया है तो आपको उसके लिए सबसे (kids studying Tips) जरूरी है कि उसके आसपास से सभी मन भटका देने वाली चीज जैसे कि टेलीविजन मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रिक उपकरण दूर रख दे जिससे कि उसकी पढ़ाई में अच्छे से मन लगे।

 


इस तरीके से बढ़ाएं बच्चे का कॉन्फिडेंस


आपको बता दें कि अगर आप अपने बच्चों के कॉन्फिडेंस लेवल को बूस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपकेा उनको मोटिवेट करना होगा। ऐसा करने से आप उनका (बच्चे का पढ़ने में इंटरेस्ट बनाए रखने के लिए टिप्स) कॉन्फिडेंस बुस्ट कर सकते हैं। साथ ही में आपको बता दें कि आपको अपने बच्चे को मन लगाकर पढ़ाई करने को कहना चाहिए और फिर तुम बाहर खेलने जाओगे ऐसा करने से बच्चे का कॉन्फिडेंस और ज्यादा हाई हो जाएगा।