Car care : इन आदतों की वजह से गाडी की क्लच प्लेट हो जाती है खराब, आप रखें ध्यान
TrendingKhabar TV, Delhi : आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से क्लच प्लेट जल्दी खराब हो जाती है और एक बार अगर ये खराब हो जाए तो आपका मोटा खर्चा करवा सकती है | ऐसी गलतियों के बारे में बहुत सारे लोग जानते नहीं है |
क्लच को दबाकर रखना
बहुत सारे लोगों को आदत होती है क्लच को आधा दबाने की, ट्रैफिक में चलते समय या रुकने के दौरान कुछ लोग क्लच को आधा दबाकर रखते हैं. यह आदत क्लच प्लेट को लगातार घिसाती रहती है, और इससे ये प्लेट खराब हो जाती है
Problems of sunroof cars: सनरूफ वाली कारों के होते हैं बड़े नुकसान, खरीदने से पहले जरूर जान ले
क्लच को पूरा न दबाना
कुछ लोग गियर बदलते समय क्लच को पूरा इस्तेमाल नहीं करते यानी क्लच को पूरा नहीं दबाते, इससे भी ये प्लेट खराब हो सकती है |
एकदम क्लच छोड़ना
कुछ लोग क्लच को आराम आराम से नहीं बल्कि एक ही झटके में छोड़ देते हैं जिससे इंजन और ट्रांसमिशन के बीच झटके पैदा होने लगते हैं और लोगों की ये आदत भी क्लच प्लाट को जल्दी खराब कर देती है |
क्लच का ज्यादा इस्तेमाल करना
कई बार लोग क्लच का इस्तेमाल केवल गाड़ी को धीमा करने या चलाने के लिए करते हैं, जबकि इसके लिए गियर और ब्रेक का सही इस्तेमाल करना चाहिए। इस आदत से क्लच प्लेट पर लगातार दबाव पड़ता है, जिससे यह जल्दी खराब हो सकती है.
Problems of sunroof cars: सनरूफ वाली कारों के होते हैं बड़े नुकसान, खरीदने से पहले जरूर जान ले
ये कुछ ऐसी आदतें है जो आपकी गाडी के क्लच प्लेट को कुछ ही समय में खराब कर सकती है | इन आदतों को सुधार कर आप इस प्लेट की लाइफ को बढ़ा सकते हैं और इसके साथ ही गाडी की लाइफ भी बढ़ जाएगी |