Movie prime

Cylinder Price Hike: नवरात्री से पहले सरकार ने दिया झटका, मंहगा हुआ सिलेंडर! चेक करें LPG सिलेंडर के नए रेट

Commercial Cylinder Price Hike: आपको बता दें कि नवरात्री के पहले दिन सरकार ने लोगों को बडा झटका दिया है। दरअसल, LPG सिलेंडर के दामों में बढोत्तरी कर दी गई हैं। जिससे आम आदमी की जेब पर बुरा असर पडने जा रहा हैं। आइए जानते हैं इससे जुडा पुरा अपडेट...
 
Cylinder Price Hike: नवरात्री से पहले सरकार ने दिया झटका, मंहगा हुआ सिलेंडर! चेक करें LPG सिलेंडर के नए रेट

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। Commercial Cylinder Price Hiked: नवरात्री से पहले और अक्टूबर के महीने के पहले दिन ही कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। जिससे आम आदमी को तगडा झटका लगा हैं। आपको बता दें कि 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए हैं। लेकिन 14 किलोग्राम सिलेंडर की खरीदारी पर कोई बदलाव नहीं हुए हैं। सिलेंडर के रेट में बढोत्तरी पहली बार नहीं हुई बल्कि सिंतबर के महीने में रेट बढाए गए थे। यानी अब लगातार दुसरे महीने में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढोत्तरी देखने को मिली हैं। 


आज से यह होंगे सिलेंडर के दाम-
आपको बता दें कि इंडियन ऑयल की ओर से अपडेट जारी कर दिया गया हैं। इस अपडेट के अनुसार आज एक अक्टूबर से दिल्ली में इंडेन कंपनी का 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 1691.50 रुपये में नहीं, बल्कि अब 1740 रुपये का मिलेगा। 14 किलो वाला सिलेंडर 803 रुपये का ही मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1644 रुपये में नहीं, बल्कि अब 1692.50 रुपये का मिलेगा और घरेलू सिलेंडर 802.50 रुपये में ही मिलेगा। कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर का रेट अब 1802.50 रुपये नहीं, बल्कि 1850.50 रुपये होगा और घरेलू सिलेंडर 829 रुपये का ही मिलेगा। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर अब 1855 रुपये में नहीं, बल्कि 1903 रुपये में मिलेगा और घरेलू सिलेंडर 818.50 रुपये में मिलेगा।


जुलाई के बाद लगातार बढ़ाए जा रहे दाम -
बता दें कि देश में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम लगातार तीसरे महीने महीने बढ़ाए गए हैं। जुलाई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 30 रुपये घटाए गए थे, लेकिन अगले महीने अगस्त में कमर्शियल सिलेंडर 8.50 रुपये महंगा करके झटका दिया गया। इसके बाद सितंबर महीने में फिर कमर्शियल सिलेंडर के दाम 39 रुपये बढ़ा दिए गए। एक बार फिर अक्टूबर महीने में कमर्शियल सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर दिया गया है, जबकि अक्टूबर का महीना त्योहारी सीजन है, ऐसे में लोगों ऐन मौके पर लोगों की जेब पर चपत लग गई है।


तीन महीने से लगातार बढ़ रहे हैं एलपीजी सिलेंडर के रेट -
इस बार अक्टूबर को मिलाकर तीन महीने का समय हो गया जब सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों की तरफ से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी देखी गई है. इससे पहले सितंबर और अगस्त में भी गैस के रेट बढ़ाए गए थे. सितंबर में 39 रुपये और अगस्त में 8-9 रुपये की मामूली बढ़त की गई थी. 

अप्रैल से लेकर जुलाई तक घटे थे 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस के दाम -
सितंबर में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ था और ये 39 रुपये महंगे हो गए थे. ये बढ़ोतरी भी 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के लिए रही और इससे पहले यानी अप्रैल से जुलाई के दौरान एलपीजी गैस के भाव में ऑयल एंड गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने इजाफा किया था. इसका अर्थ है कि नए वित्त वर्ष के शुरू होने के बाद पहले 4 महीने एलपीजी के दाम घटे और इसके बाद तीन महीने से लगातार गैस के दाम बढ़ ही रहे हैं.