Coffee Shops :कॉफी के दीवानों के लिए जन्न्त है दिल्ली के ये कैफे, मिलेगा जानदार स्वाद
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जैसा कि आप जानते हैं कि दिल्ली में कैफे और घूमने वाले जगह की कोई कमी नहीं है, लेकिन जब भी कही जाने की बात आती है तो जगह को लेकर कन्फ्यूजन पैदा हो जाता है। खासकर कैफे को लेकर।अगर आप भी कॉफी लवर है तो आपको दिल्ली के (Best Coffee Shops in Delhi)इन शानदार कैफे का दौरा जरूर करना चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं दिल्ली के इन मशहुर कैफे के बारे में खबर के माध्यम से।
आमा कैफे में क्या है फेमस
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है आमा कैफे का, दिल्ली के मशहूर स्ट्रीट फूड मार्केट (Famous Iconic Restaurants Of India)मजनू के टीले में मौजूद है। यह कैफे सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है। इस कैफे की कॉफी की क्वालिटी इतनी ऑथेंटिक है कि पीने से पहले इसकी खुशबू ही आपका मन मोह लेगी। कॉफी लवर्स को एक बार यहां जरूर जाना चाहिए।
हमनी, कैफे बाय द ग्रीन्स की खासियत
ग्रीन नाम से ही पता चल गया होगा कि यह कैफे हरियाली से भरा है। इस कैफे के चारों ओर आपको पेड़-पौधे और हरा-भरा वातावरण मिलेगा। बता दें कि यह कैफे गुरुग्राम में मौजूद है, जहां आप अपनी फैमिली के साथ भी एंजॉय कर सकते हैं। सोशल मिडिया पर इस कैफे का नाम पिक्चर (Delhi me kon kon se cafe hai)परफेक्ट प्लेस कहा जाता है। यहां के मशहूर फूड आइटम्स वनीला आइस लाटे, माश्चियातो, हमनी होमस्टाइल कोल्ड कॉफी और सिजलर ब्राउनी हैं।
कार्नाटिक कैफे भी है बेस्ट
आपको बता दें कि यह जगह फिल्टर कॉफी पसंद करने वालों की बकेट लिस्ट में सबसे ऊपर रहती है। (Delhi me Kon kon se Restaurents hai)अगर आप कॉफी पीने के शौकिन है तो बता दें कि यहां पर आपको साउथ इंडिया की बेस्ट और कई वैरायटियों की कॉफी मिल जाएगी। इस कैफे में साउथ के स्नैक्स भी मिलते हैं जिनका टेस्ट लाजवाब होता है।