Movie prime

Causes of Headache after Drinking Alcohol : जानिये क्यों शराब पीने के बाद हो जाता है सिरदर्द, डेली पीने वाले भी हैं अनजान

Headache After Drinking Alcohol : शराब का सेवन हमारी सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अक्सर (sharab peene ke bad sir mein dard kyon hota hai) देखा जा सकता है कि शराब के सेवन के बाद हमें सिरदर्द होने लग जाता है। क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं। आइए जानते हैं शराब का सेवन करने के बाद सिरदर्द होने का कारण।
 
Causes of Headache after Drinking Alcohol: जानिये क्यों शराब पीने के बाद हो जाता है सिरदर्द, डेली पीने वाले भी है अनजान

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : शराब में कई तरह के कैमिकल मौजूद होते हैं, जो आपकी सेहत पर काफी बुरा प्रभाव डाल सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति लगातार शराब का सेवन करता है तो आपको सेहत (headache after drinking alcohol) पर कई तरह के परिणाम पर सकते हैं। जिसमें से सिरदर्द एक आम परेशानी बन जाती है और ये समस्यां आगे चलकर काफी बढ़ सकती है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह। 


तनाव, थकान के साथ सिरदर्द का करना पड़ सकता है सामना

 

किंतु कुछ ऐसी परेशानियां होती है, जोकि शराब पीने के तुरंत बाद होनी शुरु हो जाती है। ऐसा करने से आपको तनाव, थकान और सिरदर्द जैसी समस्याओं का सामना (headache after drinking alcohol next day) करना पड़ सकता है। ये शाराब पीने के बाद एक आम समस्या बन जाती है। इसके अलावा भी शराब पीने के दुष्परिणाम हो सकते हैं जोकि आपकी सेहत पर काफी प्रभाव डाल सकती है। 

 


डिहाइड्रेट बन सकती है सिरदर्द का कारण


आपको बता दें कि अक्सर शराब का सेवन करने से लोगों को बार-बार पेशाब आने लगता है। जोकि शराब में मौजूद एथेनॉल के कारण होता है। ऐसा करने से आपको (cure of headache after alcohol) बार-बार पेशाब की परेशानी हो सकती है और उसकी वजह से आपकी बॉडी में डिहाइड्रेट हो सकती है। जोकि सिरदर्द होने का मुख्य कारण है। 

 


शराब कर सकती है दिमाग की नसों को प्रभावित


शराब का सेवन करने से वासोडिलेशन दिमाग की कुछ नसों को बढ़ावा दे देती है। जोकि सिरदर्द का मुख्य कारण बन जाता है। ऐसे में जब व्यक्ति शराब पीने के बाद (causes headache after drinking alcohol) कुछ भी काम करता है तो उसे कोई भी होश नहीं रहता है और दिमाग की नसों पर प्रभाव पड़ने की वजह से पीने वाले व्यक्ति को तेज सिरदर्द हो सकता है। 

 


रक्त वाहिकाएं हो जाती है चौड़ी


व्हिस्की में मौजूद एथेनॉल वासोडिलेशन  के कारण लोगों को शराब पीने के बाद सिरदर्द (alcohol drinking Tips) होने लग जाता है। ऐसे में इंसान में वो स्थिति नहीं होती जिसकी वजह से व्यक्ति की रक्त वाहिकाएं चौड़ी होने लगती और उसे सिरदर्द का सामना करना पड़ जाता है। 


हिस्टामाइन और सेरोटोनिन हार्मोन्स में हो जाता है उतार चढ़ाव 


अक्सर देखा जाता है कि शराब का सेवन करने के बाद इंसान का दिमाब काम करना बंद कर देता है। जिसकी वजह से इंसान के शरीर में मौजूद केमिकलस एंव हार्मोन (extreme headache after drinking) प्रभावित हार्मोन प्रभावित होने लग जाते हैं। जोकि हिस्टामाइन और सेरोटोनिन नामक हार्मोन्स के उतार चढ़ाव का कारण बन जाते हैं। जिसके कारण सिर में दर्द पैदा हो सकता है।