Movie prime

Tenant Rights : किराये पर घर लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना करना पड़ जाएगा मुश्किलों का सामना

Rent House : अक्सर देखा जाता है कि लोग किराये का घर लेते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आज हम (Rent agreement) आपको इस खबर के माध्यम से किरायेदारों को याद रखने वाली कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 
 
Tenant Rights : किराये पर घर लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना करना पड़ जाएगा मुश्किलों का सामना

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : कई बार नौकरी पेशे की वजह से लोगों को अलग-अलग शहरों में किराए के घर में रहना पड़ता है। अगर आप पहली बार किराए के घर में शिफ्ट होने वाले हैं और परेशानियों से दूर (kiray par ghar lety samay kin batoan ka dhyan de) रहना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी बातों को ध्‍यान में रखें। आइए जानते हैं इन बातों के बारे में। 

 


रेंट एग्रीमेंट पर जरूर ले मालिक के साइन 


यदि आप किसी घर को किराये पर लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सबसे पहले मकान मालिक से सभी नियम और शर्तें के बारे में जान लेना चाहिए। जैसे रात में कितने बजे तक घर पर आ सकते हैं या फिर कौन सी चीजें घर पर नहीं कर सकते, ये सब कुछ आपको पहले से ही (pricuation before leanding a house) जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ में ही किराये पर रहने से पहले रेंट एग्रीमेंट जरूर बना लें, एग्रीमेंट में ये चीज देख लें कि किराया कितना लिखा है और बाकी चार्ज के बारे में क्या लिखा गया है। रेंट एग्रीमेंट पर मकान मालिक के भी साइन होने जरूरी हैं और इसकी एक कॉपी संभाल कर रख लें। ऐसा करने से आप आगे चलकर बड़ी-बड़ी परेशानियों का सामना करने से बच सकते हैं।

 


इन चीजों को पहले ही कर लें क्लियर 


आपको किसी भी घर में जाने से पहले उस घर की इंटरनेट क्नेक्टिविटि की जांच कर लेनी चाहिए। क्योंकि ऐसे कई घर है जहां पर मोबाइल नेटवर्क बिल्कुल नहीं आते हैं। ऐसे में आप सबसे पहले ये चेक कर लें कि घर के अंदर हर कमरे में मोबाइल नेटवर्क आ रहे हैं या फिर नहीं। ऐसा नहीं करने पर (Tenant Rights in hindi) आगे आपको परेशानी हो सकती है। साथ ही में आप जिस भी घर में जा रहे हैं। वहां पर सबसे पहले सब मीटर को देखे इसके अलावा आपको घर के मालिक से प्रति यूनिट इलेक्ट्रिसिटि के चार्ज के बारे में पूछ लेना चाहिए। वहीं बिजली और पानी के बिल को लेकर हर चीज क्लियर रखें। ऐसा करने से आपको आगे चलकर परेशानी नहीं होगी। 

 


घर में पहले से रखी हुई हर चीजों की करें सही तरीके से जांच 


घर को शिफ्ट करते ही आपको सबसे पहले घर की जांच कर लेनी चाहिए। आपको बता दें कि घर में चीजों को अच्छी तरह से चैक करें। साथ ही में चीजों की तस्वीर खींच ले। ऐसा करने पर आपको कोई बाद में ये बात नहीं कह सकता है कि आपने उनके घर की चीजों को ठैस पहुंचाई है। वहीं ऐसे में (what are the things that we have to remember before having a house on rent) अगर आपको कोई टूटी हुई या खराब चीज मिलती है तो आपको तुरंत मालिक को बता देना चाहिए। ऐसा करने से आपको आगे चलकर किसी परेशानी का सामना नहीं करना होगा।