Movie prime

Budget 2024: केंद्रीय कर्मचारियों को 3 तोहफे, सैलरी में इतनी होगी बढ़ोतरी

Budget 2024: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर। निर्मला सीतारमण 23 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी। बजट से सरकारी कर्मचारी खास उम्मीदें लगाए बैठें हैं। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को तीन बड़े तोहफे दे सकती है। ऐसे में आइए नीचे खबर में ये जान लेते है कि आखिर क्या सरकार आठवें वेतन आयोग को लेकर घोषणा करेगी या नहीं?

 
Budget 2024: केंद्रीय कर्मचारियों को 3 तोहफे, सैलरी में इतनी होगी बढ़ोतरी

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Budget 2024: भारत का बजट 2024 पेश होने में अब कम ही समय बचा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) मोदी सरकार के तीसरे टर्म का पहला बजट पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण 23 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी। बजट से सरकारी कर्मचारी खास उम्मीदें लगाए बैठें हैं।  अब देखना होगा कि सरकार बजट 2024 में फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने, 8वें वेतन आयोग लाने और 18 महीने के डीए एरियर को लेकर घोषणा करेगी या नहीं?

वित्तमंत्री बजट में करेंगी ये 3 ऐलान?

फिटमेंट फैक्टर-

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सैलरी बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। सरकारी कर्मचारी काफी लंबे समय से सैलरी रिवाइज करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में सरकारी कर्मचारियों की एसोसिएशन के साथ कई बार चर्चा भी हो चुकी है। सरकार बजट में फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की करेगी तो कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगी।

8वें वेतन आयोग को लेकर करेगी ऐलान?

यूनियन बजट 2024 में 8th Pay Commission को लेकर सरकार ऐलान कर सकती है। सरकार को कर्मचारी संगठनों से 8वां वेतन आयोग लाने के लिए प्रपोजल मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इसे मान सकती है। अगर ऐसा होगा तो सरकार बजट में इसका ऐलान कर सकती है। सरकार ऐसा करती है छोटे पदों पर काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ जाएगी।

18 महीने का DA एरियर?

केंद्र सरकार एक साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाती लेकिन कोविड के समय में सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक कोई भी महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया। इसके बाद सरकार ने 1 जुलाई 2021 को महंगाई भत्ते में सीधे 11 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी।

उससे पहले के तीन बार नहीं बढ़ाए गए डीए पर कुछ भी नहीं कहा गया। हालांकि, तब महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत था, जिसे 11 प्रतिशत बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया। तभी से केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार से इस 18 महीने के डीए एरियर की मिलने की उम्मीद कर रहा है। हालांकि, सरकार कई बार कह चुकी है कि उसका 18 महीने क पेंडिग एरियर देने को कोई विचार नहीं है।