Movie prime

chunni mein chunni mein : गोरी नागोरी ने किया डीजे का फ्लोर तोड़ डांस, गजब की फुर्ती देख दर्शक भी रह गए हैरान

Gori Nagori Ka Dance : राजस्थान और हरियाणा की शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी का जलवा (Gori Nagori ka jalva) स्टेज पर देखने लायक होता है। गोरी नागोरी जब स्टेज पर परफॉर्म करती है तो देखने वाले हैरान रह जाते हैं। डांस के दौरान उसकी बिजली जैसी फुर्ती (bijli jaisi phurti) लोगों को पलक झपकने का भी मौका नहीं देती। इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी 'परफ्यूम लगावे चुन्नी में' गाने पर गजब का डांस (gajab ka dance) करती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं गोरी नागोरी की फुर्ती का जलवा।
 
chunni mein chunni mein : गोरी नागोरी ने किया डीजे का फ्लोर तोड़ डांस, गजब की फुर्ती देख दर्शक भी रह गए हैरान

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : राजस्थान के नागौर की बेटी शकीरा और मशहूर डांसर गोरी नागोरी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। गोरी नागोरी जब भी स्टेज पर डांस (Gori Nagori ka stage par dance) करती है तो धूम मचा देती है। उसकी बिजली जैसी फुर्ती दर्शकों के दिल में उतर जाती है।

वैसे तो गोरी नागोरी का हर गाने में अलग अंदाज (Gori Nagori ka alag andaj) देखने को मिलता है, मगर आजकल तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में तो उसने कमाल ही कर दिया है। इस वीडियो में गोरी नागोरी 'परफ्यूम लगावे चुन्नी में' गाने पर नीले रंग के लहंगा चुन्नी में गजब के ठुमके (Amazing dance in lehnga chunni) लगाती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं गोरी नागोरी के लटके झटके।


गोरी नागोरी की फुर्ती देख हर कोई रह गया दंग 


नागोर की इस बेटी ने अपने डांस और रागनी कार्यक्रमों से राजस्‍थान और हरियाणा दोनों का दिल जीता है। वह हरियाणा की शकीरा के नाम से भी मशहूर हैं। गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो (gori nagori ka dance video) इन दिनों खूब देखा जा रहा है। स्‍टेज पर उनकी फुर्ती देख हर कोई दंग है। सब यही कह रहे हैं कि आखिर कोई ऐसी तेजी से कैसे डांस कर सकता है।


गोरी नागोरी का डांस देख दर्शक भी हो जाते हैं बेकाबू


डांस करते समय गोरी नागोरी के अंदर अलग तरह की फुर्ती (gori nagori ki phurti) आ जाती है। वह इतनी तेजी से डांस करती हैं कि दर्शक भी शोर मचाने से खुद को नहीं रोक पाते हैं। वैसे, गोरी नागोरी के डांस ने तो 'बिग बॉस' में सलमान खान को भी दंग कर दिया था। बड़े समय बाद गोरी नागोरी का एक नया और धमाकेदार डांस वीडियो देखने को मिला है। 


बिग बॉस 16 में भी मनवाया प्रतिभा का लोहा


गोरी नागोरी का जलवा रागनी के मंच पर तो होता ही है। उन्‍होंने 'बिग बॉस 16' में भी अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करवाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बहरहाल, गोरी का एक डांस वीडियो धमाल मचा रहा है। उसमें वह 'परफ्यूम लगावे चुन्नी में' गाने पर कमरतोड़ डांस (kamartod dance) कर रही हैं। वीडियो में गोरी नागोरी नीले रंग की चोली में नजर आ रही हैं, जिसने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया है। उनके जबरदस्त डांस मूव्स (jabardast dance moves) ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।


तेजी से वायरल हो रहा गोरी नागोरी का डांस


गोरी नागोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है।  फैंस उनके हर मूव को खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर धड़ाधड़ लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। गोरी नागोरी की बिजली जैसी फुर्ती (gori nagori ki bijli jaisi phurti) वाला यह परफॉर्मेंस देख ऐसा लगता है कि उन्होंने इस गाने के हर बीट पर पूरी जान डाल दी है। 'परफ्यूम लगावे चुन्नी में' गाने में गोरी नागोरी के इस डांस वीडियो ने इसकी लोकप्रियता को और भी बढ़ा दिया है। 


जरूर देखें गोरी नागोरी का ये वीडियो


गोरी नागोरी ने साबित कर दिया है कि वो सिर्फ एक बेहतरीन डांसर (best dancer) ही नहीं, बल्कि एक शानदार परफॉर्मर (great performer) भी हैं। उनके इस डांस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि वह आने वाले समय में और भी धमाल मचाने वाली हैं। अगर आपने अभी तक गोरी नागोरी का यह वीडियो (Gori Nagori Ka Video) नहीं देखा है, तो इसे जरूर देखें और गजब के डांस का मजा लें।