Movie prime

UPI Transaction: अगर बढ़ी UPI ट्रांजैक्शन फीस? तो युजर्स पर पडेगा भारी, इस सर्वे में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

UPI Transaction Fees: आप जानते हैं कि युपीआई ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल रिकॉर्ड तोड़ की संख्या में किया जा रहा हैं। क्योंकि युपीआई से पेमेंट करना बेहद आसान हो गया हैं। लेकिन इसके जरिए जो पेमेंट की जाती हैं उसके हिसाब से ट्रांजेक्सन फीस भी भरी जाती हैं। हाल ही में इसे लेकर एक सर्वे किया गया हैं आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
 
UPI Transaction: अगर बढ़ी UPI ट्रांजैक्शन फीस? तो युजर्स पर पडेगा भारी, इस सर्वे में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। Mobile payments: आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में देख पर रहे हैं कि देशभर में ऑनलाइन पेमेंट यानी UPI (यूनिफाइट पेमेंट इंटरफेस) के युजर्स और इसका इस्तेमाल लगातार बढता जा रहा हैं। लेकिन हम इस ट्रांजेक्शन की जो फीस भरते हैं यदि उस पर चार्ज और भी बढ़ा दिया जाए तो क्या आप सोच सकते इससे ग्राहकों पर कितना बुरा असर पड़ सकता हैं‌? यूपीआई के जरिये पेमेंट करने पर यूजर को ट्रांजैक्शन फीस (UPI Transaction Fees) वैसे तो युजवली देनी होती है।

लेकिन इस बारे में हाल ही में किए गए सर्वे से बड़ा अपडेट मिला हैं। इस सर्वे रिपोर्ट के अनुसार अगर यूपीआई की ट्रांजैक्शन फीस बढ़ जाती है तो 75 फीसदी यूजर यूपीआई का इस्तेमाल नहीं करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार 38 फीसदी यूजर लेनेदेन के लिए डेबिट कार्ड (Debit Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या फिर कोई दूसरे सोर्स से लेनेदेन की जगह पर यूपीआई के जरिये पेमेंट करते हैं।


कम हो सकता है यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI transaction)
सुत्रों के मुताबिक बताया गया हैं कि ट्रांजैक्शन फीस बढ़ जाने के बाद 22 फीसदी यूजर ने कहा कि वह फिर भी यूपीआई का इस्तेमाल करेंगे। वहीं 75 फीसदी यूपीआई यूजर (UPI User) ने कहा कि ट्रांजैक्शन फीस बढ़ जाने के बाद वह यूपीआई के जरिये पेमेंट नहीं करेंगे। यह सर्वे 308 जिलों में हुई। इसमें 42,000 प्रतिक्रियाएं मिली गई है। यह सर्वे 15 जुलाई से 20 सितंबर के बीच कंडक्ट हुआ था।

यूपीआई ट्रांजैक्शन में आई रिकॉर्ड तेजी -
यूपीआई पर लेनदेन शुल्क से संबंधित प्रश्न को लेकर 15,598 प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने 2023-24 में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में लेन-देन की मात्रा में रिकॉर्ड 57 प्रतिशत और मूल्य में 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. पहली बार किसी वित्त वर्ष में यूपीआई लेन-देन 100 अरब को पार कर गया है. यह 2023-24 में 131 अरब रहा, जबकि 2022-23 में यह 84 अरब था.

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बताया कि यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transaction) मूल्य के लिहाज से यह 1,39,100 अरब रुपये से बढ़कर 1,99,890 अरब रुपये पर पहुंच गया है. सर्वे के अनुसार, 37 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने मूल्य के लिहाज से अपने कुल भुगतान के 50 प्रतिशत से अधिक के लिए यूपीआई लेन-देन खातों को साझा किया.

यह पहली बार है जब यूपीआई ट्रांजैक्शन ने 100 बिलियन को पार किया है। वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में यूपीआई ट्रांजैक्शन 84 बिलियन हुआ था, जो कि FY24 में करीब 131 बिलियन तक पहुंच गया था।