IRCTC लाया सस्ते में तिरुपति बालाजी के दर्शन का मौका, मिल रही ये सुविधाएं
Trending Khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ किसी धार्मिक यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो आईआरटीसी के इस पैकेज के अंतर्गत आपको तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। यह एक किफायती टूर पैकेज है। इस पैकेज में आपको (IRCTC Tour Package)खाने-पीने से लेकर रहने तक की सारी सुविधा मिलेगी। आइए विस्तार से जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में।
यहां से होगी इस पैकेज की शुरुआत
इस पैकेज का नाम तिरुपति देवस्थानम है। इस टूर पैकेज के तहत आपको तिरुपति बालाजी मंदिर के साथ-साथ पद्मावती मंदिर और श्री कालहस्ती मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। इस पैकेज की शुरूआत दिल्ली एयरपोर्ट और चेन्नई एयरपोर्ट से होगी। इसमें आपको ढ़ेरों सुविधाएं(IRCTC Tirupati Balaji Tour Package) मिलेंगी। एयरपोर्ट से आपको फ्लाइट के जरिए सबसे पहले श्री कालहस्ती मंदिर लेकर जाया जाएगा। इसके बाद फिर पद्मावती मंदिर और फिर तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इसी रूट के जरिए आपको वापस दिल्ली लेकर आया जाएगा।
दिन का है ये पैकेज
और हां आपको बता दें कि आईआरसीटीसी की ओर से 1 रात और 2 दिन(indian railway Ticket price) का ये पैकेज ऑफर किया गया है, इस पैकेज की शुरूआत 28 सितंबर 2024 से होगी। बात करें इस टूर पैकेज के सुविधाओं की तो वहां रहना, 1 दिन का ब्रेकफास्ट, 2 दिन का लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी।
प्रति व्यक्ति का पैकेज
आईआरसीटीसी के इस तिरुपति देवस्थानम नामक टूर पैकेज का किराया अलग-अलग (tirupati balaji mandir) है। एक व्यक्ति की टिकट के लिए आपको 20,940 रुपये प्रति व्यक्ति का पैकेजलेना होगा। दो लोगों की साथ में टिकट लेने पर 19,010 रुपये प्रति व्यक्ति का भुगतान करना होगा। वहीं, तीन लोगों की साथ में टिकट लेने पर प्रति व्यक्ति को 17,970 रुपये का पैकेज लेना होगा।
बच्चे के साथ इतना होगा किराया
अगर आपके साथ छोटा बच्चा है तो इस टूर पैकेज का किराया अलग होगा। आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है, जिसके लिए आपको अलग से बेड चाहिए, तो ऐसे में आपको 17,970 रुपये का पैकेज लेना होगा। अगर आपको बच्चे के लिए अलग से बैड नहीं चाहिए, तो ऐसे में (IRCTC Tirupati Balaji ka kitna hai kiraya)पैकेज की 17,690 रुपये पड़ेगी। वहीं जिन लोगों का 2 से 4 साल का बच्चा है, जिसके लिए अलग से बेड नहीं चाहिए, तो फिर उन्हें 15,980 रुपये का पैकेज लेना होगा।