Public Holidays: अक्टूबर में होगी छुटि्टयों की भरमार, 12 दिन स्कूल, कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अक्टूबर की शुरूआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली है। ऐसे में 2024 में त्योहारों के कारण बैंकों में कई दिन अवकाश रहने वाला है। (Public Holidays in October 2024)जिसमें नवरात्र से लेकर दशहरा और दिवाली तक की छुट्टी शामिल है। इस अवसर पर सरकारी छुट्टियां भी रहेंगी। इस त्योहारी मौसम में बच्चों और कर्मचारियों की भी छूटि्टयां रहेंगी।आइए विस्तार से जानते हैं खबर के माध्यम से अक्टूबर में होने वाली छूट्टयों की पूरी लिस्ट।
अक्टूबर में छुट्टियां कि लिस्ट
आपको बता दें कि 2 अक्टूबर, सोमवार को पब्लिक हॉलिडे रहेगा। इस दिन महात्मा गांधी का जन्मदिन यानी गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) है और देशभर के स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 3 अक्टूबर, गुरुवार को (Important Days in October)महाराजा अग्रसेन जयंती और शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है, जिस वजह से देशभर के स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे।6 अक्टूबर, रविवार को पब्लिक हॉलिडे रहता है और इस वजह से बैंक समेत कॉलेज, स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं।
रविवार के दिन हॉलिडे
उसके बाद 10 अक्टूबर, गुरुवार को महा सप्तमी है और इस अवसर पर देश के कई राज्यों में सरकारी छुट्टी रहती है और 11 अक्टूबर, शुक्रवार को महानवमी के कारण देशभर में छुट्टी रहेगी।12 अक्टूबर, शनिवार को दशहरे का त्योहार इसके(List of Holidays in October 2024) कारण सभी स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों की छुट्टी रहेगी।13 अक्टूबर को फिर से रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण देशभर में पब्लिक हॉलिडे रहेगा।
इस दिन रहेंगी छूटटियां
इसके अलावा आपको बता दें कि 17 अक्टूबर, गुरुवार को कटि बिहु और वाल्मीकि जयंती के अवसर पर देश के कई राज्यों में छुट्टी रहेगी।20 अक्टूबर, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। रविवार को तो देश भर में छूट्टी रहती है।29 अक्टूबर, मंगलवार को दिवाली(October me kitne din holidays hai) के तहत ऑप्शनल हॉलिडे है।30 अक्टूबर, बुधवार को भी दिवाली के तहत ऑप्शनल हॉलिडे है।31 अक्टूबर, गुरुवार को नरक चतुर्दशी (Naraka Chaturdashi) और दिवाली (Diwali) के अवसर पर छुट्टी रहेगी