Movie prime

LPG से लेकर क्रेडिट कार्ड तक 1 अक्टूबर से होंगे ये बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा भारी असर

Rule Change:हर महिने की पहली तारीख को कई नियमों में बदलाव होते हैं। जिसका कनेक्शन आपका जेब पर पड़ता है। अब सितंबर माह बितने को है और नए महिने की शुरूआत होने वाली है। इस नए महीने से शुरुआत के साथ ही कई नियम में बदल रहे हैं। बैंक के एफडी से लेकर शेयर बाजार तक 1 अक्टूबर से कई नए नियम लागू हो रहे हैं।आइए विस्तार से जानते हैं किन नियमों में बदलाव हो रहे हैं। आइए जानते हैं। 
 
 
LPG से लेकर क्रेडिट कार्ड तक 1 अक्टूबर से होंगे ये बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा भारी असर

Trending Khabar tv (ब्यूरो) :  हर नए महीने की शुरुआत कई जरूरी बदलाव के साथ शुरू होता हैं। पिछले महीने सितंबर के बाद अब अक्टूबर में भी कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि ऐसे कुछ नियम है जो आपको राहत देंगे तो कुछ जेब पर (Rule Change 1 October)बोझ भी बढ़ाएंगे । वहीं, बैंक में सेविंग अकाउंट में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में खबर के माध्यम से।

 

गैस सिलेंडर की कीमतों को अपडेट 


हर महीने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया(gas cylinder rate today) जाता है। 1 अक्टूबर से एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी या गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा पीएनबी (Rule Change)भी सेविंग अकाउंट में भी कुछ बदलाव कर सकती है।

 


1 अक्टूबर से बोनस क्रेडिट से जुड़े नियम


बता दें कि SEBI ने शेयर बाजार बोनस क्रेडिट से जुड़े नियमों का भी ऐलान किया। ये नए नियम 1 अक्टूबर से लागू कर दिए जाएंगे। सेबी ने शेयर क्रेडिट का समय कम करके 2 दिन कर दिया है। इस नियम के बाद अब रिकॉर्ड डेट से दो(debit card rules,) दिनों के अंदर ही बोनस शेयर दे दिया जाएगा।

TRAI के नियमों में हुए कुछ बदलाव


TRAI भी 1 अक्टूबर से ट्राई 4जी और 5जी नेटवर्क के गुणवत्ता में सुधार लाने के कुछ बदलाव करने जा रहा है। इन नए नियमों को सारी टेलिकॉम कंपनियों को मानना पड़ेगा। इन नियमों का उलंघन करने पर जुर्माना भी लगाया (New Rules TRAI)जाएगा। नए नियमों में URL/APK लिंक वाले कुछ SMS की डिलीवरी पर पाबंदी लगाई गई है। हालांकि इन नियमों को 1 अक्टूबर से लागू करना था लेकिन फिलहाल इसकी डेट बढ़ा दी गई है।

सुकन्या समृद्धि योजना के नियम


अब इन बदलावों के तहत इस योजना के तहत पोतियों के लिए जो भी खाते दादा-दादी ने खुलवाए थे, उनपर एक्शन लिया जाएगा। 1 अक्टूबर से केवल अभिभावक ही ये अकाउंट खोल सकते हैं। पुराने खातों को अभिभावक के नाम पर ट्रांसफर(Share Market Rules) किया जाएगा।

पीपीएफ के इन नियमों में हुआ बदलाव


इतना ही नहीं 1 अक्टूबर से केंद्र सरकार पब्लिक प्रोविडेंट फंड को लेकर भी नए नियम लागू होंगे। केंद्र ने पीपीएफ पर को लेकर 3 नए नियम बनाए हैं। इन तीन नियम के तहत पहले में एक से अधिक अकाउंट रखने वालों पर एक्शन(1 October se kon kon se niyam badlenge) लिया जाएगा। अब इन नए नियमों के तहत खाताधारक 18 साल का ना होने तक पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर ब्याज तक नहीं मिलेगा।