Motor Vehicle Tax: अब इस राज्य में गाडी खरीदना नहीं होगा बच्चों का खेल, सरकार ने बढा दिया ये टैक्स
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : New Vehicle tax punjab: अपनी जिंदगी में अपनी ड्रीम कार खरीदना सबका सपना होता हैं, क्योंकि इस राज्य की सरकार ने आम जनता के लिए कार खरीदना महंगा कर दिया है. दरअसल, पंजाब सरकार ने कार और दोपहिया वाहन पर टैक्स में एक प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. इससे राज्य में इन वाहनों की लागत बढ़ जाएगी. परिवहन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, मोटर वाहन टैक्स की नई दरें वाहन की वास्तविक कीमत पर लगाई जाएंगी.
अब इतनी महंगी हो जाएगी कार -
मोटर वाहन पर लगने वाले टैक्स में बढ़ोतरी त्योहारों से पहले की गई है. नई दरों के अनुसार, 15 लाख रुपए तक की लागत वाले चार पहिया वाहन पर टैक्स नौ प्रतिशत से बढ़ाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया गया है, जिसका मतलब है कि वाहन की कीमत 7,500 रुपए तक बढ़ जाएगी.
पंद्रह लाख रुपए से अधिक लेकिन 25 लाख रुपए तक की लागत वाले चार पहिया वाहन की कीमत में लगभग 25,000 रुपए की बढ़ोतरी होगी. इसका कारण कर की दर एक प्रतिशत बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार, विभाग ने 25 लाख रुपए से अधिक कीमत वाले वाहनों के लिए एक और कैटेगरी जोड़ी है और इस पर 13 प्रतिशत की दर से टैक्स लगाया गया है.
आदेश में क्या कहा गया?
एक लाख रुपए तक की लागत वाले दोपहिया वाहनों के लिए मोटर वाहन कर 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया गया है. अधिसूचना के अनुसार, यदि दोपहिया वाहन की कीमत एक लाख रुपए से अधिक है, लेकिन दो लाख रुपए से अधिक नहीं है, तो टैक्स की दर 10 प्रतिशत होगी. अधिसूचना के अनुसार, दो लाख रुपए से अधिक की लागत वाले दोपहिया वाहन पर 11 प्रतिशत मोटर वाहन पर टैक्स लगेगा.
यानी कुल मिलाकर देखें तो दूसरे राज्यों की तुलना में अब पंजाब से कार खरीदना महंगा होने जा रहा है. त्योहार से पहले सरकार के इस फैसले से उन हजारों लोगों के सपने टूटने के कगार पर आ सकते हैं, जिन्होंने कार खरीदने की प्लानिंग की हुई है.