Rain Alert: बारिश नहीं ले रही रूकने का नाम, राजस्थान में मानसुन ने बदला रूप, जानिए देशभर के मौसम का हाल
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : weather update: इस बीच राजस्थान में मानसून फिर एक्टिव हुआ है। यहां 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। राजस्थान के बाद यूपी के 16 जिलों में, उत्तराखंड के 4 और बिहार के 3 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा जानें आपके शहर में मौसम का हाल -
दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश, ‘येलो अलर्ट' जारी -
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को दोपहर में बादल छाए रहे और कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने शाम तक और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शहर के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
लखनऊ के कई इलाकों तेज बारिश -
यूपी की राजधानी लखनऊ में तेज बारिश से सड़कें लबालब हो गईं। बादलों की गरज के साथ चौक, हजरतगंज, गोमतीनगर समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। यूपी में कहीं धूप तो कही बादलउत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कहीं तेज धूप तो कही बादल छाए हुए हैं। कानपुर, फतेहपुर समेत कई जिलों में लोग उमस से परेशान हैं।
मध्य प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट -
मौसम विभाग ने पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सागर, दमोह, टीकमगढ़, अशोकनगर, गुना रायसेन समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। गाजिबाद में झमाझम बारिशदिल्ली से सटे गाजियाबाद के कई हिस्सों में सुबह 10:30 बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई है। बारिश शुरू होन के साथ ही यहां के लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में भी कमी आएगी।
यूपी में आगामी 4 दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर -
मौसम विभाग ने यूपी के 16 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ विभाग ने ये भी बताया कि आगामी चार दिनों यूपी में मानसूनी बारिश का दौर जारी रहेगा। अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश होगी।
गुजरात में येलो अलर्ट -
गुजरात में मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। लेकिन इसमें से बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अहमदाबाद, खेड़ा, आनंद, अरावली, महिसागर, दाहोद, पंचमहल, वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड और डांग्स में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
झारखंड के इन जिलों में बारिश का अलर्ट -
मौसम विभाग ने पूरे झारखंड में येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं भार बारिश की संभावना है तो कहीं हल्की बारिश होने की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग ने लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, बोकारो, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ और धनबाद में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में आने वाले तीन दिनों में झमाझम बारिश का अलर्ट -
मौसम विभाग ने दिल्ली में आने वाले दिनों में तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 24 से 26 अगस्त तक दिल्ली में झमाझम बारिश होगी। 26 अगस्त को 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
राजस्थान में मानसून मेहरबान -
राजस्थान में एक बार फिर मानसून मेहरबान होने लगा है। राज्य के नागौर, जयपुर, दौसा, टोंक, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बिहार के इन इन जिलों में बारिश की संभावना -
मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें से कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश का अलर्ट है। बक्सर, भोजपुर, अरवल जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
Uttarakhand में बारिश का येलो अलर्ट अलर्ट -
मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें से कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है और कुछ जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट। मौसम विभाग ने बागेश्वर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़ और देहरादून में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है।