Pan Card को 24 घंटे के अंदर अपडेट न करने पर ब्लॉक हो जाएगा आपका बैक अकाउंट, जानें इस वायरल मैसेज का सच
Fake Bank Message: आज के इस डिजिटल युग में धोखाधड़ी के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में एक फेक SMS मैसेज फैलाया जा रहा है, जो भारत पोस्ट से होने का दावा कर रहा है।ऐसे में लोगों को इन फैक मैसेज के द्वारा डराया जा रहा हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार में।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बता दें कि मैसेज यूजर्स से अपने पैन कार्ड डिटेल्स अपडेट करने का अनुरोध करता है। अगर यूजर्स ऐसा नहीं करते हैं तो 24 घंटे के(PIB Fact Check) भीतर अकाउंट के ब्लॉक होने की बात कही जा रही है। बता दें कि इसके लिए पीआईबी ने बैंक संबंधी निजी जानकारी साझा न करने की चेतावनी जारी की है।
जारी कि एडवाइजरी
आपको बता दें कि इसके लिए पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने पोस्ट में पुष्टि की है कि यह एक फर्जी मैसेज है और यूजर्स को सचेत रहने के लिए कहा है। बता दें कि इस पोस्ट में पीआईबी फैक्ट चेक ने इंडिया पोस्ट को टैग करते हुए लिखा, “@IndiaPostOffice कभी भी ऐसा (account block viral message)कोई संदेश नहीं भेजता है। उन्होनें एडवाइजरी दी है कि कभी भी अपने व्यक्तिगत और बैंक विवरण किसी के साथ साझा न करें।
भेजे जा रहे ये मैसेज
इन दिनों धोखाधड़ी के मामलें भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रिपोर्टस के अनुसार, हजारों लोगों को इंडिया पोस्ट के नाम से फेक मैसेज मिल रहे हैं। इस मैसेज में यह लिखा होता है कि अपना पैन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते में जल्द अपडेट कराएं अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो 24 घंटे के अंदर ब्लॉक हो जाएगा। (how to report fake message)इसके साथ ही मैसेज में एक लिंक भी दिया गया होता है।
ऐसे करें फेक मैसेज की पहचान
सबसे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी हैं कि भारतीय डाक विभाग या बैंक आपको पैन अपडेट करने या खाते में कोई जानकारी अपडेट करने के लिए वेबसाइट या लिंक नहीं भेजता है। अगर आपको ऐसा कोई मैसेज मिल रहा हैं तो समझ जाइए कि यह कोई साजिश है। इस तरह के मैसेज के साथ जुड़े लिंक या (kya hai is fake message ka sach)अटैचमेंट पर कभी भी क्लिक न करें।ऐसे मैसेज की जानकारी को आप खुद वेरीफाई कर सकते हैं।
आ रहे फैक मेसेज तो यहां करें संपर्क
अगर आपको कोई ऐसा मैसेज मिलता है जो किसी वैध कंपनी से होने का दावा करता है, तो बता दें कि जानकारी की जांच करने के लिए सीधे उनकी आधिकारिक वेबसाइट या फोन नंबर के माध्यम से उनसे संपर्क करें। मैसेज के जरिए निजी जानकारी साझा करने से बचें। किसी टेक्स्ट मैसेज के जवाब में कभी (india post payment bank fake message)भी अपनी निजी जानकारी, जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड की जानकारी या पासवर्ड न बताएं। अगर आपको लगता हैं कि ये मैसेज फैक हैं तो आप इसकी रिपोर्ट अपने मोबाइल कैरियर और साइबर सिक्योरिटी सेल से करें।