Home lone : इन बैंकों से मिलेगा सबसे सस्ता होम लोन, जानिए कौन-कौन से बैंक है शामिल

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : देश में बढ़ती मंहगाई को देखते हुए जमीन की कीमत भी आसमान की बुलदियां छू रही है। ऐसे आम आदमी की तो मर हो जाती है। वह खुद का घर (home lone news) भी आसानी से नहीं खरीद पाता है। वहीं आर्थिक तंगी के चलते उसका घर खरीदने का सपना अधूरा रह जाता है। ऐसे में हम आपको बता दें कि भारत देश की बैंक भी घर बनाने के लिए आम जनता को होम लोन (home loan) प्रोवाइड करवाती हैं। हम आपको ऐसे बैंक की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको कम ब्याज दरों में होम लोन आसानी से देने को तैयार हो जाता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
इस बैंक से ले सकते हैं कम ब्याज में होम लोन
अगर आप बैंक से सस्ती ब्याज दरों में होम लोन लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए देश का सरकारी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक दम बेस्ट हो सकता है। ये बैंक ग्राहकों को सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन प्रोवाइड करवाता है। इस बैंक से अगर आप होम लोन लेते हैं तो इस बैंक से आप होम लोन 8.10 प्रतिशत ब्याज ( Home Loan Interest Rate of Government Union Bank of India) दर पर ले सकते हैं। वहीं अगर आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र से होम लोन पास करवाते हैं तो ये बैंक आप भी अपने ग्राहकों को 8.10 प्रतिशत की ब्याज (Home Loan Interest Rate of Bank of Maharashtra)दर पर होम लोन देने को तैयार हो जाता है। ऐसे में आप घर खरीदने के लिए इस बैंक से भी होम लोन कम ब्याज दर में हासिल कर सकते हैं।
ये बैंक भी है होम लोन लेने के लिए बेस्ट
अगर आप होम लोन लेने जा रहे हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन कम ब्याज दर में लिया जा सकता है। ये बैंक भी ग्राहकों को कम ब्याज में होम लोन देता है। इस बैंक से होम लोन ब्याज दरें 8.15 प्रतिशत (Home Loan Interest Rate of Bank of Baroda) से शुरू हो जाती है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक से भी 8.15 प्रतिशत की ब्याज (Home Loan Interest Rate of Punjab National Bank) दर से होम लोन पास कर अपने घर बनाने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
होम लोन ना चुकाने के नुकसान
अक्सर कई बैंक से होम लोन लेने पर घर की कीमत से कई ज्यादा पैसे ब्याज के रूप में भरने पड़ जाते हैं। जिसे ग्राहकों को कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर आप होम लोग मंहगी ब्याज दर में ले लेते हैं और किसी कारण वश आप होम लोन की किस्तों का भुगतान समय पर नहीं (Disadvantages of not repaying home loan) कर पाते हैं तो इसका असर सिबिल स्कोर पर भी पड़ जाता है। जहां होम लोन लेने के फायदे (home loan lene ke fayede) है वहीं नुकसान भी है। ऐसे में लोन की ईएमआई (Loan EMI) समय पर ना भरने से आपका सिबिल स्कोर डाउन हो जाता है।