Movie prime

FASTag New Rules : हाइवे पर सफर करने के दौरान जाने लें फास्टैग के ये नए नियम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

FASTag New Rules : अगर आप सफर के दौरान हाइवे पर वाहन चला रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि हाल ही में सरकार ने फास्टैग का नया नियम लागू  (FASTag New rules)किया था। ऐसे में आपको हाइवे पर वाहन चलाते समय ये 3 नए नियम (FASTag ke 3 niyam kon se hai) जानना बेहद जरूरी हैं वरना आपको कई परेशानी झेलनी पड़ सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
 
FASTag New Rules : हाइवे पर सफर करने के दौरान जाने लें फास्टैग के ये नए नियम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हाल ही में सरकार ने टोल टैक्स के नए नियम लागू (FASTag ke naye niyam )  किए थे। जिसके बारे  में हर किसी वाहन चालक को पता होना चाहिए। ऐसे में हाइवे पर सफर करने के दौरान अगर आप इन तीन नियम का पालन नहीं करते हैं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है साथ ही इस पर आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से फास्टैग के नियम कौन-कौन से है। 

फास्टैग का पहला नियम
हाइवे पर टोल प्लाजा पर कटने वाला टोल टैक्स में अगर आपका FASTag ब्लैकलिस्ट (FASTag new rules update)  या इन एक्टिव मिलता है तो आपको टोल क्रोस (Toll Tax Fastag Toll Cross) करने में परेशानी होगी। वहीं टोल बूथ पर आने से पहले एक घंटे से ज्यादा लंबे समय तकFASTag रिचार्ज नही होता हैं तो  ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं अगर स्कैन होने के 10 मिनट बाद तक FASTag ब्लैकलिस्ट रहता है, तो आपकी पेमेंट रिजेक्ट कर दि जाएगी।  ऐसे में आपको वाहन हाइवे पर चलाने से पहले इस बात का खास ध्यान देना होगा के आपका FASTag ब्लैकलिस्ट,या फिर उसमें कम बैलेंस तो नहीं हैं अगर ये सब हुआ तो  आपके टोल क्रॉस करते समय सिस्टम में एरर कोड दिखेगा, आप टोल क्रोस नहीं कर सकेंगे साथ ही इस पर आपको दुगने पैसों का भुगतान करना पड़ सकता है।  

 
फास्टैग का दूसरा नियम
सफर के दौरान आपको हाइवे पर टोल बूथ क्रॉस  करने से पहले 70 मिनट का समय दिया जाएगा।  ऐसे में अगर आपका FASTag कार्ड रिचार्ज नहीं है तो आप इसे रिचार्ज करवा सकते हैं। ऐसे में आप FASTag स्टेटस चेक कर सकते हैं। वहीं अगर टोल बूथ पार करने के 10 मिनट के अंदर आपका  FASTag (fastag users)  रिचार्ज हो जाता है तो आप इस पर लगने वाले जुर्माने से बच सकते हैं। आपको पेनाल्टी टोल टैक्स का रिफंड मिल  जाएगा।

फास्टैग का तीसरा नियम
बता दें कि टोल क्रोस (toll cross) करते समय अगर आपका FASTag रिचार्ज नहीं है और ऐसे में आप टोल बूथ क्रॉस  करने के 15 मिनट बाद FASTag रिचार्ज करते हैं तो आपको टोल क्रोस (फास्टैग के नये नियम क्या है) करते समय जुर्माना देना पड़ सकता है। ध्यान रहे कि जब भी हाइवे वाहन चला रहे हैं तो आपको अपना FASTag रिचार्ज (users fastag recharge)  जरूर करवा लेना चाहिए। अगर आप इसे नजरअंदाज करते है तो इसमें आपको नुकसान का सामना ही करना होगा।  FASTag  के ब्लैकलिस्ट या कम बैलेंस पाए जाने के कारण आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।  वहीं अगर किसी वजह से गलत डिडक्शन  हो गया है तो आप 15 दिनों के अंदर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, ऐसे में आपका रिफंड आपके बैंक के खाते में वापस मिल जाएगा।   

इन बातों का रखें खास ध्यान
सरकार द्वारा 17 फरवरी से FASTag के नियम बदल दिए हैं। ऐसे में जब भी घर से बहार किसी हाइवे पर सफर कर रहे हैं तो आपको ध्यान (Keep these things in mind while driving) में रखना होगा कि आप अपना FASTag में नियमित बैलेंस जरूर रखें। अपने FASTag का स्टेटस समय-समय पर चेक करते रहें। ऐसे में अगर आपका फास्टैग अनऐक्टिव या ब्लैकलिस्ट (Fastag inactive or blacklist) हो गया है तो समय पर इसका रिचार्ज करवाएं। इन सब बातों का ध्यान में  रखते हुए आप अपनी यात्रा को सुखमय वह मंगलमय बना सकते हैं।