Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी ने 'ले फोटू ले' गाने पर मचाया बवाल, फैंस ने दबाई दांतो तले उंगली

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : स्टेज डांसर गोरी नागोरी जब भी स्टेज पर डांस (Gori Nagori Dance) करने के लिए आती है। लाखों की संख्या में भीड़ इक्ठ्ठा हो जाती है। शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो इन दिनों खूब जमकर वायरल हो रहा है। ऐसा ही नहीं लाखों करोड़ो में व्यूज भी आ रहे हैं। इस गाने पर ये फुर्तिले अंदाज में डांस करती नजर आ रही है। इनके डांस विडियों को महिलाएं भी बड़े शौक से देखती है। इस गाने पर गोरी नगोरी ने कमर तोड़ डांस (Dance) किया है जिसे देख फैंस भी इनके डांस के दिवाने हो रहे हैं।
चमकीली रोशनी में डांस कर जीता फैंस का दिल
'ले फोटू ले' गाने पर गोरी नागोरी ने बवाल मचाया है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary dance video) के बाद किसी का नाम हरियाणा की मशहूर डांसर्स में लिया जाए तो गोरी नागोरी का ही नाम आता है। ये अपने लटको झटको से ही हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है। हरियाणवीं डांसर (Haryanvi Cinema dancer) गोरी नागोरी के डांस की दुनिया दीवानी है। वो जब भी स्टेज पर आती है तो छा जाती है। उनका डांस देखने के लिए लोग दूर- दूर से पहुंच जाते है।
ये भी पढ़ें- Sunita Baby Dance : सुनीता बेबी ने इस गाने पर काटा गदर, लाखों में मिल रहे व्यूज
मिलियन में आ रहे हैं व्यूज
2 साल पहले 'ले फोटू ले' गाने को यूट्यूब चैनल पर वायरल किया गया था। इस गाने (Haryanvi Songs) को आज तक 2.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस गाने को आज भी फैंस बेहद पंसद करते हैं। इस गाने पर गोरी नागोरी (Gori Nagori Viral video) घाघरा चोली में चमकीली रोशनी के बीच जबरदस्त ठुमके लगा रही है। इनके ठुमकों को देख फैंस अपनी पलके झपकाने का नाम नहीं ले रहे हैं। ये गाना आज भी किसी शादि फंक्शन के मौके पर डीजे की शान बढ़ाता है।