SBI से लोन लेने वालों को बैंक की तरफ से मिली राहत, अब कम ब्याज दरों पर ले सकेंगे होम लोन

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हाल ही में रेपो रेट की किमतों में कटौती होने के बाद इसका फायदा कई लोगों को हुआ है। इसका फायदा बैंक से होम लोन लेने वालों को भी हुआ है। अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन लेने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन की ब्याज दरो में कटौती कर दी है। ऐसे में अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं तो जान लें कि होम लोन लेने से आपको क्या फायदे मिल सकते हैं।
एसबीआई से होम लोन लेने वालों को मलेगा फायदा
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट (RBI repo rate cut) में कटौती कर इसका फायदा कई लागों का दिया है। ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक (SBI home loan) से होम लोन लेने वालों को बैंक से लोन लेने का सुनहरा मौका दिया है। वहीं लोन की राशि की ईएमआई भी कम कर दी गई है। अब एसबीआई से होम लोन लेने वाले कम ब्याज दरों (SBI lending rates reduction) में होम लोन ले सकते हैं।
रेपो रेट में कटौती के बाद लिया फैसला
रेपो रेट (Repo Linked Lending Rate) में कटौती के बाद अब भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन (home loan affordability) लेने वाले कस्टर्मस को इसका फायदा दे रही है। बैंक कम ब्याज दरों में कस्टमर्स को होम लोन प्रावाइड करवाएंगा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस का फैसला पिछले हफ्ते की रखी गई एमपीसी बैठक में रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती करके 6.50 प्रतिशत से लेकर 6.25 प्रतिशत कम करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार ब्याज की दरें 15 फरवरी, 2025 से लागू की जा सकती है। हालांकि, बैंक ने सीमांत लागत आधारित उधार दरों (एमसीएलआर), आधार दर और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) को पिछली दरों से घटा कर कम कर दिया है।
इतने ब्याज दरों पर मिलेगा अब होम लोन
बता दें कि जब भी कोई आप होम लोन लेते हैं तो इसकी फ्लोटिंग रेट होम लोन की ब्याज दरें एक्सटर्नल बेंचमार्क से आधारित होती है। वहीं पिछले समय में होम लोन (एसबीआई होम लोन) पर EBLR: 9.15 प्रतिशत + CRP + BSP था। जिसे कम कर अब 8.90 प्रतिशत + CRP + BSP कर दिया गया है। होम लोन की ब्याज दारों की EBLR में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती कर होम लोन लेने वालों को बैंक की तरफ राहत भरी सांस मिली है। ऐसे में होम लोन, पर्सनल लोन और किसी भी प्रकार का लोन बैंक से कम ब्याज दरों में ले सकते है। EBLR से जुड़े लोन की राशि की किस्तें भी घट कर कम हो जाएगी।
इतनी ईएमआई का करना होगा भुगतान
अगर आपने पिछले कुछ समय में एसबीआई से 50 लाख रुपये का लोन लिया है तो आपको अभी 9.15 प्रतिशत तक की ब्याज दारों के हिसाब से लोन का भुगतान करना पड़ रहा है। ऐसे में इस पर आपको 20 साल के लोन पर हर महीने कि किस्तों के रूप में ईएमाआई की राशि 45,470 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा था। अब बैंक ने ब्याज दरों की कीमत में 8.90 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। अब आपको लोन की ईएमआई (SBI home loan EMIs) 44,665 रुपये तक की भरनी होगी।