Atta Dal Price Hike : गरीबों को एक बार फिर लगी मंहगाई की फटकार, आटा 25 तो 50 रुपये मंहगे हुए चावल, जानिये बाकी चीजों का ताजा रेट
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : केंद्र सरकार जल्द ही ‘भारत’ ब्रांड के आटे, चावल और दालों की बिक्री फिर से शुरू कर सकती है। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इन दोनों ही चीजो के दामों (Bharat Chawal Price) को बढ़ा देगी, जिसका सीधा असर गरीबो की जैब पर पड़ेगा। जहां एक ओर आटा के रेटो में 25 रुपये की बढोतरी देखने को मिली है, वहीं दूसरी ओर चावन के रेटो में भी 50 रुपये की जोरदार उछाल आई है। वहीं मुंग दाल समेत कई अन्य दालों के रेटों में बढोतरी हुई है।
इन चीजों के बढ़े दाम, वहीं ये चीजें होंगी सस्ती
आपको बता दें कि सरकार ने लोगों को सहकारी समितियों NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के जरिए बाजार से सस्ते रेट पर आटा-दाल और चावल उपलब्ध कराए थे। वहीं (Atta Price hike) फेज-2 की शुरुआत से ही NCCF की वैन 4 राज्यों में नए रेट पर आटा-दाल और चावल बेचेगी। जिसके बाद आने वाले 10 दिन के अंदर पूरे भारत देश में नए रेट पर तीनों चीजें बिकने वाली है। वहीं इस वैन से लोग सस्ता प्याज और टमाटर भी खरीद सकते हैं।
30 रुपये किलो बिकने वाला है आटा
हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक पहले सरकारी आटे के रेट 27.50 रुपये हुआ करते थे लेकिन अब 30 रुपये प्रति किलोग्राम ये चीजें बिकने वाली है। वहीं दूसरी ओर (rice Price hike) चावल के रेट 34 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए है। अगर चना दाल के रेटों के बारे में बात करें तो चना दाल अब 65 रुपये नहीं 70 रुपये प्रति किलो बिकने वाली है। ऐसे में अब 10 किलो भारत आटा का दाम 275 रुपये नहीं बल्कि 300 रुपये रह सकते हैं।
10 किलो चावल के इतने हुए दाम
10 किलो चावल के रेटो में 50 रुपये की बढेतरी हुई है। अब 10 किलों चावल आपको 340 रुपये किलो। मिलने वाले हैं। चना साबूत दाल 58 रुपये प्रति किलो, मूंग दाल 107 (Leatest rate of pulses) रुपये प्रति किलो, साबूत मूंग दाल 93 रुपये प्रति किलो और मसूर दाल 89 रुपये प्रति किलो मिलेगी। जोकि गरीब लोगों की जेब ढ़ीली कर सकता है।
आटे पर मिल रही 2 रुपये सब्सिडी
जानकारी के मुताबिक भारत सरकार रेट बढ़ने के बाद भी आटे पर 2 रुपये 35 पैसे प्रति किलो सब्सिडी उपलब्ध कराने वाली है। चावल के लिए 2 रुपये प्रति किलो सब्सिडी (subsidy on rice and flour) मिलेगी। वहीं आटे का रेट करीब 36 रुपये, चावल करीब 43 रुपये और चना दाल 94 रुपये प्रति किलो बिकने वाले हैं। वहीं कहीं-कहीं पर ये रेट 120 और 70 रुपये प्रति किलो भी है। मूंग दाल 124, मसूर दाल 89 रुपये प्रति किलो बिक रही है।