Used Car : मंहगी Maruti Baleno मिल रही मामूली सी कीमत पर, यहां से उठाएं मौके का फायदा

Trending khabar TV (ब्यूरो) : क्या आप मारुति सुजुकी Baleno Delta कार की खरीद करने का सपना देख रहे हैं लेकिन ऐसे में आपकी जेब आपका साथ नहीं दे रही हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि अब आप इस को मामूली से दाम में खरीद (used baleno)कर अपना बना सकते हैं। कार में आप लोगो को कई शानदार फीचर मिल जाएंगे। साथ ही कंपनी ने इस कार में अच्छे-अच्छे फीचर का यूज किया है। आइए जानते हैं विस्तार से।
2015 Maruti Suzuki Baleno Delta Petrol
Baleno Delta की कीमत 7.50 लाख रुपये है। जो इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत है। लेकिन आपको बता दें कि Spinny पर साल 2015 की मारुति सुजुकी Baleno Delta पेट्रोल कम कीमत में उपलब्ध है। इस कार की डिमांड 3.75 लाख रुपये(best used car under 4 lakh) है। अगर आपके पास इस कार को खरीदने के लिए पूरे पैसे नहीं हैं तो आप इसे किस्तों के जरिए भी खरीद कर अपना बना सकते हैं। कार की खरीद करने पर आपको 6,825 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। Used बलेनो कार कुल 1.08 लाख किलोमीटर तक चली हुई है। यह कार दिल्ली में खरीदी के लिए उपलब्ध है। इस कार सिल्वर कलर आपको बेहद पंसद आने वाला है। यह एक 1st Ownerकार है। इसका RTO DL का है। Jan 2026 तक इस कार की Insurance वैलिडिटी है। वहीं इस पर थर्ड पार्टी Insurance भी आपको मिल रहा है। कम कीमत में ये कार आपको कई शानदार फीचर (Maruti Suzuki Baleno ke features)ऑफर कर रही है।
2015 Maruti Suzuki Baleno Delta Petrol
मारुति बलेनो डेल्टा पेट्रोल इंजन (Maruti Suzuki Baleno ka engine)में आपको मिल रही है। Spinny पर से कार साल 2015 से मौजूद है। यह कार 47 हजार किलोमीटर तक चलाई गई है। मैन्युअल वेरिएंट में ये कार आपका मामूली सी कीमत में मिल रही है। कम कीमत में इसमें आपको जबरदस्त फीचर मिल रहे हैं। इस कार को आप गुरुग्राम से खरीद सकते हैं। वहीं इस कार की मांग 4.08 लाख रुपये रखी है। यह कार आपको सफेद रंग (Maruti Suzuki Baleno ka coloures)में मिल रही है। इस कार को आप 7426 रुपये में अपना बना सकते हैं। कार का इंजन दमदार है। यह एक 2nd Owner मॉडल कार है। अगर आप इस कार की और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप Spinny पर संपर्क कर सकते हैं।
कार की खरीद करते समय रखें इन बातों का ध्यान
अगर आप पुरानी कार की खरीद(Maruti Suzuki Baleno best seelling car) कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देकर ही कार की डील फाइनल करनी चाहिए। पुरानी कार की खरीद करते समय आप कार को एक बार स्टार्ट कर के जरूर देख लें। अगर आपको इसमें सब कुछ ठीक-ठाक लग रहा हैं तो ही आप कार की खरीद करें। वहीं आपको इसके इंजन(Maruti Suzuki ka engine) पर भी ध्यान देना चाहिए। इंजन में ऑयल लीकेज की समस्या भी हो सकती है। अगर कार का टेम्प्रेचर नॉर्मल लगता हैं तो आप कार की खरीद के बारे में विचार कर सकते हैं। गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील को भी ध्यान से चेक कर लेना चाहिए। इसके अलावा आपको कार के सभी जरूरी कागजों की सही से जांच कर लेनी चाहिए। गाड़ी की RC, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस पेपर्स ठीक-ठाक हों तो ही आप कार की डील करें।