Movie prime

कम कीमत में मिल रहे ये धमाकेदार DSLR,  मिल जाएंगे सेटिंग मोड, फीचर्स 

DSLR camera : अगर आप नए साल की छुट्टियों में खूबसूरत जगहों पर  घूमने का प्लान कर रहे हैं और ऐसे में आप वहां की खूबसूरती को कैमरे में कैद करने के लिए बढ़िया तस्वीर खींचने वाले शानदार कैमरा खरीदना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। आज हम आपको ऐसे कैमरे (Dslr camera under 35000)के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपको कम कीमत में भी मिल जाएगा और इसकी लुक भी काफी शानदार है। आइए जानते हैं खबर में। 

 
कम कीमत में मिल रहे ये धमाकेदार DSLR,  मिल जाएंगे सेटिंग मोड, फीचर्स 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप सर्दियों में कहीं घूमने जा रहे हैं और ट्रेवल पर बढ़िया तस्वीर खींचने के लिए डीएसएलआर जैसे  कैमरा (DSLR camera )की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको सस्ते(Dslr camera under 35000) DSLR कैमरा के बारे में बताने जा रहे हैं। सफर के दौरान इस कैमरा की मदद से आप एक से बढकर एक धासू फोटो इस कैमरा में ले सकते हैं। जो आपकी छुट्टी को हमेशा के लिए यादगार बना देगा।  इस कैमरे को आप  35 हजार से भी कम दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं इस कैमरे की अन्य डिटेल की जानकारी खबर के माध्यम से।  

 

 

 

 


सेटिंग मोड, फीचर्स 


अगर आप फोटोग्राफी और वीडियो बनाने का शौक रखते हैं और ऐसे में आप कहीं घूमने  जा रहे हैं तो आप इस DSLR की मदद से आप  अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं। जो आपकी छुट्टी को हमेशा के लिए यादगार बना देगा।  इनमें आपको कई सारे सेटिंग मोड, फीचर्स (Dslr camera ke features)भी मिल रहे हैं।  इन कैमरों को आप अपने  हिसाब से सेट कर सकते हैं। आज हम आपको कम कीमत में आने वाले धांसू DSLR की जानकारी देने जा रहे हैं।  जिन्हें आप घर बैठे भी मंगवा  सकते हैं। 

KODAK PIXPRO की कीमत 


आप कहीं घूमने नहीं जा रहे हैं और फोटोग्राफी और वीडियो बनाने का शौक रखते हैं, और ऐसे में आप किफायती दाम में अच्छा कैमरा चाहते हैं, को कोडक का पिक्सप्रो कैमरे पर आप नजर डाल सकते हैं।  अमेजन और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आप इस कैमरे को(KODAK PIXPRO ke rate) 32,500 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस डीएसएलआर में 42 एक्स ऑप्टिकल जूम के साथ 20 मेगापिक्सल का डिजिटल कैमरा भी आपको मिल जाता है। जो फोटोग्राफी करने के लिए बेहतर माना जाता है।  इसके अलावा कंपनी ने इसमें 24 एमएम का वाइड एंगल लेंस भी दिया है। यह कैमरा देखने में भी काफी शानदार और हैंडी है। सफर में इस कैमरे को आप आसानी से ले जा सकते हैं। 


KODAK PIXPRO AZ405-BK के फीचर 


कोडक कंपनी का एक और कैमरा KODAK PIXPRO AZ405-BK भी आपको कम कीमत में खरीदने को मिल रहा है। कम कीमत ये आपके लिए बेहद  किफायती और शानदार  है। अमेजन से ये धांसू डीएसएलआर को आपको 24,947 रुपये की कीमत (KODAK PIXPRO AZ405-BK ki keemat) में खरीदने का मौका मिल रहा है। 20 मेगापिक्सल का डिजिटल कैमरा भी आपको इस  DSLR में मिल जाएगा।  इसके साथ ही इसमें 40X Optical Zoom के साथ 24 एमएम का वाइड एंगल लेंस भी शामिल किया है।  इस कैमरा को पर्सनल यूज के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इनमें आपको कई सारे सेटिंग मोड, फीचर्स मिलते हैं। इन कैमरे की सबसे खास बात तो ये है आप इन कैमरें को घर पर भी आसानी से मंगवा सकते हैं। 

Canon EOS 3000D DSLR Camera की अमेजन की  कीमत 


Canon का EOS 3000D DSLR Camera भी आपको इसी रेंज में खरीदने को मिल जाता है।  कैमरा बनाने वाली कंपनी ने इस डीएसएलआर में एक से बढकर एक जबरदस्त फीचर भी ऐड किए है। ये धमाकेदार डीएसएलआर फ्लिपकार्ट पर आपको  33,990 रुपये में बेचा (Canon EOS 3000D DSLR Camera ki amazon ki keemat) जा रहा है।  इस डीएसएलआर में भी 18 मेगापिक्सल का लेंस का यूज किया गया है। जिसके जरीए इस कैमरा में भी आप फोटोग्राफी और वीडियो बेहतर क्वालिटी में बना सकते हैं। इस कैमरे को फैमिली फोटो खींचने और खुद के यूज के लिए इस्तेमाल में भी ला सकते हैं। इन कैमरों को आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।