Movie prime

iPhone 16 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट,  यहां से उठाएं मौके का फायदा

iPhone 16 Discount : अगर आप आईफोन 16 खरीदने के बारे (apple iphone 16)में विचार कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। अब आप आईफोन 16 को कम दाम में खरीद सकते हैं। अगर आप फिर भी  फोन की पूरी  कीमत नहीं दे सकते तो आपको बता दें कि ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट और एपल की वेबसाइट पर बंपर डिस्काउंट दिया  जा रहा है। यहां से आप आईफोन 16 बेहद ही कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
 
iPhone 16 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट,  यहां से उठाएं मौके का फायदा

Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप कम कीमत में आईफोन 16 खरीदना चाहते हैं और ऐसे में आपका बजट बेहद कम है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं हैं। आप अमेजन-फ्लिपकार्ट और एपल की ऑफिशियल वेबसाइट(apple iphone 16 discount offer) से फोन को किस्तों के जरीए भी खरीद कर अपना बना सकते हैं। कम कीमत में आपको फोन में ढेरों फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कि फोन को खरीदने के लिए हर महीने में कितनी किस्तों का भुगतान करना होगा।

 

 

 

 


Apple iPhone 16 फ्लिपकार्ट पर


अगर आप एपल का आईफोन 16 फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आप इसे केवल79,900 रुपये में खरीद सकते हैं. लेकिन अगर ये कीमत (Apple iPhone 16 फ्लिपकार्ट  ki keemat) आपको ज्यादा लग रही है तो इस ईएमआई के ऑप्शन पर भी  खरीद कर घर ले जा सकते हैं। अगर आप फोन की खरीद करते हैं तो  इसमें आपको 36 महीने के ईएमआई प्लान पर मंथली केवल 2,810 रुपये की किस्तों को भुगतान हर महीने में करना होगा।  फोन पर फ्लिपकार्ट  आपको एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ दे रहा है। आप अपने एरीया का पिन डालकर एक्सचेंज ऑफर चेक कर सकते हैं। फोन की खरीद करने पर आपको प्लेटफॉर्म पर 38,150 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर फायदा  भी मिल रहा है। आपको आईफोन 16 को कम कीमत में खरीदने का बेहतरीन मौका मिल रहा है। 

iPhone 16 की अमेजन की कीमत 


यह भी बता दें कि आपको एक साथ पूरी कीमत चुकाने की टेंशन से मुक्ति भी मिल जाएगी। अमेजन पर आईफोन 16 आपको डिस्काउंट (Apple iPhone 16 par kitna milega discount)के साथ केवल 87,900 रुपये में  खरीदने का मौका मिल रहा है। यह फोन आपको 5 कलर में ऑप्शन  में मिल रहा है। आप अपने पंसद के हिसाब से फोन के कलर को सलेक्ट कर सकते हैं।  अगर आप एक साथ पूरी रकम नहीं चुका सकते हैं तो नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन के जरीए फोन को खरीद सकते हैं।  इसमें आपको मंथली केवल 4,262 रुपये की किस्म देनी होगी। साथ ही में आपको 5 हजार रुपये का बैंक ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है।  सलेक्टेड क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आप अपने 5 हजार रुपये तक  की बचत कर  सकते हैं। प्लेटफॉर्म आपको 22,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर(Apple iPhone 16 par exchange offer) भी मिल रहा है। अगर आप अपना पुराना आईफोन या एंड्रॉयड फोन एक्सचेंज में देते हैं तो 22,800 रुपये का बेनिफिट ले सकते हैं। मगर ये ऑफर आपको पूराने फोन की कंडीशन पर डिपेन्ड करता हैं। 

एपल की वेबसाइट पर आईफोन पर मिलने वाला प्लान


आपको आईफोन 16 को कम कीमत(Apple iPhone 16 par EMI plan) में खरीदने का बेहतरीन मौका मिल रहा है।आपको एक साथ पूरी कीमत चुकाने की टेंशन से मुक्ति भी मिल जाएगी। इस स्मार्टफोन को आप ईएमआई के ऑप्शन पर मिल रहा है। इसमें आपको मंथली 2,810 रुपये का ही खर्च आएगा। आइए आपको बताते हैं कि आप आखिर कैसे इतने सस्ते में आईफोन खरीद सकते हैं। अगर आप एपल की ऑफिशियल वेबसाइट से आईफोन की खरीद करते हैं तो इस फोन को आप 79900 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं।  वेबसाइट पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई और इंस्टेंट कैशबैक का फायदा भी आपको मिल रहा है। इसमें आपको मंथली ईएमआई केवल 6242 रुपये ही भरनी होगी। कम कीमत (Apple iPhone 16 ke rate)में मिल रहे फोन में आपको कई शानदार फीचर के साथ पावरफुल कैमरा भी आपको मिल रहा है।