Top CNG Cars : ये भारत की सबसे कम कीमत वाली सीएनजी कारें, भर-भरकर देती हैं माइलेज
Top CNG Cars in India : पेट्रोल-डीजल की बढती मांग को नजर में रखते हुए अब लोग सीएनजी(Maruti Suzuki Celerio) कार का चयन करने लगे है। ऐसे में वह ये भी मानता है कि अगर कम कीमत में कार मिल जाए तो वह अपने कुछ पैसों की भी बचत कर पाएं। अगर आप कम कीमत में सीएनजी कार की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको भारत की सबसे सस्ती कार के बारे में बताने जा रहे हैं। ये आपको माइलेज के मामले में भी निराश होने का मौका नही देती। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप भी कोई सस्ती-सी (Top CNG Cars)सीएनजी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए टॉप सीएनजी कारों की जानकारी लेकर आए है। आज हम आपको ह देश की टॉप सीएनजी कारों के बारे में बताने वाले है। ये कारें बजट में किफायती होने के साथ ही आपको भर-भरकर माइलेज देती हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी धमाकेदार कार आपको कम कीमत (Top CNG Cars ke rate)के ऑप्शन में खरीदने को मिल रही है। इन कारों में आपको फीचर का पिटारा भी देखने को मिल जाएगा। आइए जानते हैं नीचे की खबर में।
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 CNG
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने के चलते अब लोग सीएनजी गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं। हमारी लिस्ट में पहली कार का नाम लिया जाए तो मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 CNG कार का नाम आता है। ये एक शानदार सीएनजी कार है। यह भारत की पॉपुलर एंट्री लेवल हैचबैक में से एक है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत (मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 CNG ki keemat)5.96 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। जो इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत है। मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 CNG 33.85 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं इसके इवेरिएंट Maruti Alto K10 LXi (O) S-CNG है। कार में आपको कई शानदार फीचर भी मिल रहे है।
मारुति सुजुकी वैगनआर CNG की कीमत
अगर आप भी कोई सस्ती-सी सीएनजी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मारुति सुजुकी वैगनआर CNG कार आपके लिए बेहद बेस्ट साबित हो सकती है। इस कार का इंजन काफी दमदार होने के साथ ही पावरफुल भी है। इस कार में 1-लीटर का इंजन है, जो 57bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का टॉर्क से जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी आपको देखने को मिलने वाला है। इसका माइलेज 32.52 किमी प्रति किलोग्राम से शुरू होकर 34.05 किमी/किलोग्राम तक की माइलेज ऑफर करती है। ये कार आपको दो वेरिएंट ऑप्शन में मिल रही है। वैगनआर CNG के एक वेरिएंट LXI की कीमत (6.42 लाख रुपये) है और वहीं दूसरे की कीमत को लेकर बात करते हैं तो इसके VXI की कीमत (Maruti Suzuki WagonR CNG ke price) (7.23 लाख रुपये) से शुरू हो जाती है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG
पेट्रोल की बढती मांग को देखते हुए अगर आप मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG को खरीदना चाहते हैं तो ये कार भी आपके लिए कम कीमत में काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। मौजुदा सीएनजी के मुकाबले ये कार ज्यादा माइलेज देने में सबसे आगे पाई जाती है। जो 34.43 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। इस कार को आप(Maruti Suzuki Celerio CNG ki keemat) 6.69 लाख रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं तो इस कार की एक्स-शोरूम कीमत है। ये कार पेट्रोल की खपत बेहद कम करती है। जो बाइक में लगने वाले पेट्रोल की खपत से भी काफी कम है। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी मिल रहे है। आम आदमी के लिए इस कार की खरीद काफी बेस्ट हो सकती है।
CNG कारों की कीमत
ऊपर बताई गई ये (Top CNG Cars) तीनों CNG कारें कम कीमत में बेहतरीन माइलेज देने में सक्षम है। इन कारों की खरीद आपके लिए काफी बेस्ट हो सकती है। अगर आप इन कारों में से कोई भी कार को खरीद कर घर लाने की सोच कर रहे हैं तो ये कार कोई भी कार आपके बजट में आ जाएगी। ये कारें ईधन की खपत को कम करती है और ऐसे में ये आपके सफर को भी आसान बना देती है। ये कारें प्रदूषण फ्रि कारे हैं। ऐसे में ये CNG कारें पर्यावरण के लिए भी अच्छी मानी जाती हैं।