Swiggy Update : अब मात्र 10 मिनट में ऑर्डर होगा खाना, Swiggy लेकर आ रही है ये धांसू सर्विस
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) अब 10 मिनट में खाना पहुंचाएगा। कंपनी के सीईओ रोहित कपूर में शुक्रवार को लिंक्डइन पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। स्विगी ने बोल्ट सर्विस शुरू की है। इसके जरिए ग्राहकों को कंपनी 10 मिनट में खाना पहुंचाने की (Swiggy Bolt) बात कर रही है। फिलहाल यह सर्विस देश के कुछ शहरों में उपलब्ध होगी। रोहित कपूर के पोस्ट के अनुसार शुक्रवार को कंपनी ने कुछ शहरों में बोल्ट सर्विस का ट्रायल भी किया। बता दें, स्विगी अपना आईपीओ (Swiggy IPO) लाने जा रही है।
इन यूजर्स को होगा सर्विस का लाभ
वहीं दूसरी ओर बोल्ट उपभोक्ता के दो किलोमीटर के दायरे में चुनिंदा रेस्तराओं से त्वरित फूड डिलीवरी सर्विस ऑफर की जाने वाली है। वहीं स्विगी ने इस बात का भी जिर्क किया कि आने वाले एक सप्ताह में यह सेवा और क्षेत्रों में भी लाई जाने वाली है। वहीं बोल्ट के तहत बर्गर, गर्म पेय पदार्थ, ठंडे (Swiggy IPO details) पेय पदार्थ, नाश्ते के सामान और बिरयानी जैसे लोकप्रिय व्यंजन पेश किए जाने वाले हैं। जिनको बनाने में कम-से-कम समय लगने वाला है। साथ ही में स्विगी ने कहा कि यह आइसक्रीम, मिठाई और स्नैक्स जैसे पैकिंग के लिए तैयार व्यंजनों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।
सीईओ ने कहीं ये बड़ी बात
साथ ही में कंपनी ने बताया कि कई विशेष रूपों से, डिलीवरी पार्टनर को बोल्ट और नियमित ऑर्डर के बीच फर्क के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। जिसका मतलब है कि अब खाने के डिलीवरी समय के आधार पर उन पर न तो किसी भी तरीके का फाइन लगाया जा सकता है और न ही दंडित किया (Swiggy 10minute food delivery) जाने वाला है। वहीं स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित कपूर ने कहा, “बोल्ट बेजोड़ सुविधा प्रदान करने के हमारे मिशन में अगली पेशकश है। दस साल पहले, स्विगी ने औसत प्रतीक्षा समय को 30 मिनट तक कम करके खाद्य वितरण में क्रांति ला दी थी। अब हम इसमें और कमी ला रहे हैं।
इन शहरों में शूरू होने जा रही है ये सुविधा
वहीं बोल्ट की मदद से रैपिड डिलीवरी सर्विस में 10 मिनट के अंदर खाद्य और पेय पदार्थों की डिलीवरी की जाएगी। स्विगी अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) भी लाने वाली (Swiggy CEO Rohit Kapoor) है। यह सर्विस 6 प्रमुख शहरों- हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में प्रमुख स्थानों पर पहले से ही परिचालन में है। आने वाले कुछ सप्ताह में इसे और जिलों में लाया जाएगा।