जान लीजिये क्या होता है KYC Fraud, नहीं तो हो जायेगा लाखों का नुक्सान
आज किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए, कोई भी फाइनेंसियल काम करने के लिए आपको KYC करवानी बहुत जरूरी ही इसके बिना न तो आपका अकाउंट खुलेगा और न ही आप किसी सेवा का लाभ उठ पाएंगे | बहुत सारे सरकारी सेवाएं लेने के लिए भी आपको KYC करवानी जरूरी है | आज KYC से जुड़े बहुत सारे फ्रॉड भी सामने आ रहे हैं , आपको इन फ्रॉड से बचने की जरूत है |
Trending Khabar TV, Delhi : आज अगर आप किसी भी बैंक में या किसी फाइनेंसियल संस्था में कोई काम करवने जा रहे हैं, यहां तक की कोई सिम लेने के लिए या किसी भी तरह की सरकारी सुविधा लेने के लिए आपको KYC करवानी पड़ती है | KYC का मतलब होता है "Know Your Customer" , यह एक ऐसी प्रिक्रिया है जिससे कोई भी संस्था अपने ग्राहक को पहचान स्थापित करती है और ग्राहकों का पूरा वेरवा अपने पास रखती है | पर आज कल स्कैमर्स KYC से भी फ्रॉड कर रहे हैं , जिसका शिकार हर महीने बहुत सारे लोग होते हैं | कैसे होता है KYC फ्रॉड और इससे कैसे बचा जा सकता है, आज इसके बारे में हम बात करने जा रहे हैं |
Fixed Deposit: FD में निवेश करने के ये है10 जबरदस्त ऑप्शन, मिलेगा पूरे 9.60% तक का ब्याज
फेक कॉल
KYC से जुड़ा फ्रॉड करने के लिए स्कैमर्स सबसे ज्याफदा फ़र्ज़ी कॉल का इस्तेमाल करते हैं | स्कैमर्स किसी बैंक अधिकारी या कोई और अधिकारी बनकर ग्राहक से पैन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि की डिटेल और इसके साथ OTP मांगते हैं, इसके बाद उनके खाते से सारा पैसा निकल लेते हैं |
Email spoofing
दूसरा सबसे इस्तेमाल किये जाने वाला तरीका है Email स्पूफ़िंग का, इसमें स्कैमर्स एक ऐसी नकली वेबसाइट बनाते है जो बिलकुल असली जैसी दिखती है और ऐसी साइट पर फिर ग्राहक को अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने को कहते हैं| उसके बाद नकली ेमिअल भेज कर उनके साथ फ्रॉड कर देते हैं |
नकली Apps
फ्रॉड करने वाले एक नकली मोबाइल एप्प बनाते हैं, जिसके अंदर ग्राहक अपने डॉक्यूमेंट जमा करवाता है और एप्प को अपनी लोकेशन से लेकर कांटेक्ट तक दे देता है | इसके बाद स्कैमर उसके साथ फ्रॉड कर देते हैं |
Fixed Deposit: FD में निवेश करने के ये है10 जबरदस्त ऑप्शन, मिलेगा पूरे 9.60% तक का ब्याज
आज कल फ्रॉड करना आम बात हो गयी है, पुलिस के पास रोज़ाना ऐसे हज़ारों केस आते हैं | ऐसे में आप इनसे कैसे बच सकते हैं, इसके लिए आपको खुद ही ध्यान रखना पड़ेगा
सबसे पहले तो आप कोई भी ऐसी एप्प डाउनलोड न करें जो किसी भी तरह से फेक लगे, जो आधिकारिक सोर्स से डाउनलोड न की जाए, फेक वेबसाइट्स से भी आपको दूरी बनानी चाहिए, ऐसी किसी भी वेबसाइट पर आप रजिस्टर न करें | अगर आप खुद थोड़ा समझदारी से काम लेंगे तो आप KYC फ्रॉड से बच सकते हैं | a