Suzuki Gixxer SF 250 Flex Fuel : इस बाइक में लगेगा सबसे कम पेट्रोल, बेहद ही कम कीमत पर ले आएं घर
Suzuki Gixxer SF 250 Flex Fuel : हाल ही में अगर आप न्यू बाइक खरीदने (Suzuki Gixxer SF 250 )का मन बना रहे हैं तो हम आपको ऐसी ताकतवर बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें सिर्फ 15 प्रतिशत तक पेट्रोल की खपत होगी। इसमें आपको दमदार इंजन मिल रहा है। अगर आप इसे खरीद कर अपना बनाना चहाते हैं तो आइए जाने ले इस बाइक की डिटेल खबर में।

Trending khabar TV (ब्यूरो) : देश में फ्लेक्स फ्यूल पर तेजी से फोकस किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह अब इस बार ऑटो एक्सपो 2025 में कई Flex Fuel मॉडल (Suzuki Gixxer SF 250 launch in india) पेश किए जा रहे हैं। जो पेट्रोल की खपत कम करते हैं। ऐसे में क्या आप भी नयी बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि । सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी नई Gixxer SF 250 Flex Fuel के साथ ऑटो एक्सपो में पेश कर दिया है। इसमें आपको दमदार इंजन मिल रहा है। इस बाइक में फीचर (Suzuki Gixxer SF 250 ke features)भी आप लोगो को कमाल के देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत खबर के माध्यम से।
Suzuki Gixxer SF 250 की कीमत
Suzuki Gixxer SF 250 Flex Fuel में 250cc का इंजन दिया है। कंपनी इस बाइक को एथेनॉल मिक्स फ्यूल पर चलने के लिए तैयार किया है। इस बाइक में एथेनॉल के 20 प्रतिशत से लेकर 85 प्रतिशत तक के मिश्रण का यूज किया जा सकता है, जिसकी वजह से CO2 उत्सर्जन कम होगा। वहीं इस बाइक की कीमत के बारे में बात करते हैं तो Gixxer SF 250 Flex Fuel की कीमत 2,16,500 रुपये (Suzuki Gixxer SF 250 ke rate)तय की गई है।
Gixxer SF 250 Flex Fuel इंजन और पावर
अब बाइक में लगा यह इंजन पूरी तरह से एथेनॉल–मिश्रित फ्यूल पर चलने के लिए बनाया गया है। कंपनी ने इस बाइक के इंजन की सेफ्टी के लिए इसमें कई बदलाव कर दिए है। सुजुकी ने इस बाइक में आपको कई शानदार फीचर भी अपडेट मिल सकते हैं। इस इंजन(Suzuki Gixxer SF 250 ka engine) में नया फ्यूल पंप, फ्यूल लाइन, इंजेक्टर के साथ आ सकता है। इसमें , नया ECM के साथ नए डिजाइन मिल सकते हैं। बाइक में पिस्टन रिंग्स और वाल्व का यूज किया गया है। कंपनी का कहना है कि लंबी दूरी का सफर ये बाइक आसानी से तय कर जाती है।
ये भी पढ़ें- Hyundai Creta Electric की करें खरीद, सिटी और हाइवे पर जमकर लगाएगी दौड़
Gixxer SF 250 Flex Fuel का दमदार इंजन
इंजन की बात करें तो Gixxer SF 250 Flex Fuel में 250cc का इंजन दिया है। यह इंजन E85 (85% इथेनॉल) फ्यूल पर 27.5 bhp की पावर और 27 bhp की पावर (Suzuki Gixxer SF 250 ka engine power)जनरेट करता है। इसके अलावा 22.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। लंबे सफर में और किसी भी मौसम में इस बाइक का इंजन निराशाा का मौका नही देता है।
Gixxer SF 250 Flex Fuel का डिजाइन
Gixxer SF 250 Flex Fuel का डिजाइन(Suzuki Gixxer SF 250 ka degine) काफी कमाल का है। कंपनी का मानना हैं कि इस बाइक का डिजाइन और लुक काफी स्पोर्टी है जो यूथ और फैमली क्लास को बेहद पंदस आ सकता है। इस धांसू बाइक में आपको नए डिजाइन वाली LED हेडलाइट और LED टेल लाइट दी गई है। अगर आप रात के समय पर बाइक पर राइड करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। इन लाइटों की रोड विजिबिलिटी बेहतरीन है। बाइक में स्पोर्टी डुअल मफलर भी दिया गया है तो इसकी परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाता है। इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए डुअल–चैनल ABS भी है। इसमें आपको आरामदायक स्प्लिट–सीट दी जा रही है।
Gixxer SF 250 Flex Fuel के फीचर
बाइक में फीचर्स को लेकर बात करते हैं तो इसमें कई तमाम फीचर ग्राहकों को मिल सकते हैं। इसमें आपको ईजी स्टार्ट सिस्टम भी मिल रहा है। बाइक में ऑल–डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो ब्लूटूथ के जरिए से सुजुकी के राइड कनेक्ट होता है। इस स्मार्ट फीचर के जरिए नेविगेशन, ट्रिप डेटा और अन्य राइडिंग स्टेटस को सीधे अपने स्मार्टफोन स्क्रीन(Suzuki Gixxer SF 250 me kya hai khas) पर देख सकते हैं। वहीं इसमें बाइक में आपको चौड़े टायर मिल सकते हैं। खराब रास्तों को ये बाइक आसानी से पार कर जाती है। इस कीमत में देखा जाएं तो ये बाइक में आपको काफी कुछ नया मिल रहा है। जो आपके लिए काफी बेस्ट है।