Movie prime

Kia Syros : इतने रुपये में बुक कर घर लें आएं ये धांसू कार, मिलेंगे कई तमाम फीचर्स

Kia Syros : हाल ही में अगर आप नयी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको नई Syros की जानकारी देने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार को बेहद जल्द लॉन्च (Kia Syros launch)करने वाली है। कार का इंजन भी दमदार बताया जा रहा है। कार का डिजाइन काफी शानदार है। आइए जानते हैं कार की डिटेल खबर में।
 
Kia Syros : इतने रुपये में बुक कर घर लें आएं ये धांसू कार, मिलेंगे कई तमाम फीचर्स

Trending khabar TV (ब्यूरो) : क्या आप अच्छे फीचर वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। और ऐसे में आपका बजट आपको परेशान कर रहा है। तो ये हमारे द्वारा लाई हुई जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। हम आपको नई Kia Syros के बारे में बताने जा रहे हैं। अब आप इस कार को बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तरा पूवर्क।

इतने रुपये में बुक करें नई Kia Syros 


नई Syros गाड़ी की बुकिंग शुरू हो चुकी है। Kia Syros की कीमतों का ऐलान 1 फरवरी को होगा। ग्राहक इस कार को 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन या डीलरशिप पर से भी बुक (Kia Syros booking amount)करवा सकते हैं। माना जा  रहा है कि इस कार की कीमत (Kia Syros ki keemat) 10 लाख रुपये से शुरू की जा सकती है। कार में कई फीचर मिल रहे हैं।  अगर आप Syros की खरीदी करना चाहते हैं तो इस कार की खरीद आप लोगो के लिए काफी बेस्ट हो सकती है।  

 


Kia Syros में मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन


Kia Syros आपको दो इंजन ऑप्शन में खरीदने को मिल सकती है।  इसमें  1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन देखने को मिलने वाला है। ।-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का मैनुअल ट्रांसमिशन वाला है। जो 18.20 kmpl की  माइलेज देगा। वहीं कार का दूसरा इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला 17.68 kmpl का माइलेज (Kia Syros ki mailege) देगी। वहीं, 1.5-लीटर डीजल मैनुअल गियरबॉक्स वाला 20.75 kmpl और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला 17.65 kmpl का माइलेज देगी। ये माइलेज पेपर्स पर है। माइलेज के मामले में ये कार बेहद जबरदस्त कार है। कंपनी इस कार को कई एडवांस फीचर के साथ लॉन्च कर सकती है।  

Kia Syros में मिलेंग जबरदस्त फीचर्स


Kia Syros ग्राहकों को भरभर के फीचर ऑफर करेगी। कार की लंबाई 3,995 मिमी हैं, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,665 मिमी है। इसमें 30 इंच का एक बड़ा सनरूफ शामिल किया गया  है। कार का   व्हीलबेस 2,550 मिमी का  है। जो जोकि इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिल सकता है। लेकिन इतने बड़े सनरूफ की जरूरत भरतीय ग्राहकों को नहीं है, क्योंकि यहां पर सनरूफ का यूज सिर्फ सिर निकालकर बाहर का नज़ारा देखने के लिए किया जाता है। कार में मिलने वाले इस फीचर्स (Kia Syros features)को ग्राहक भी बेहद पंसद करते हैं। 


Kia Syros का बूट स्पेस


इस एसयूवी में लेवल 2 ADAS से लैस किया गया है। इस एसयूवी में रिक्लाइनिंग रियर सीट दी गई है। वहीं इसमें , 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है। कार का बूट स्पेस भी बेहद बड़ा है। इसमें आपको बेहद सारा सामान सफर के दौरान ले जा सकते हैं। कार में वायरलेस चार्जिंग (Kia Syros specifications)की भी सुविधा दी गई है। जो मल्टीपल टाइप-सी यूएसपी पोर्ट के साथ मिलेगी। कंपनी की तरफ ये इस  कार की कीमत को लेकर कोई जानकारी  सामने नहीं आई है। जहां तक माना जा रह है कि इस कार को कंपनी कम कीमत पर लॉन्च करने वाली है। इसी के साथ ही इसमें फीचर की कोई कमी नहीं होगी।

 
Kia Syros का  डिजाइन 


Kia Syros के डिजाइन के बारे में बात करते हैं तो इस कार का लुक काफी कमाल का होगा। Kia Syros Boxy लुक में पेश की जा सकती है  इस कार का लुक ग्राहकों को भी बेहद पंसद आने वाला है। मारुति सुजुकी वैगन-आर भी इस कार जैसी ही दिखा देती है।  फ्रंट लुक भी ये कार काफी इम्प्रेस  करती है। कार में आपको ग्रिल भी मिल सकती है। कार का डिजाइन (Kia Syros ka degine)और भी बेहतर हो सकता है।  कंपनी ने इस कार में  17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। खराब रास्तों पर ये कार बेहद आसानी से चलाई जा सकती है। कार में आपको जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं। ऐसा ही नहीं इस कार का ग्राहकों को भी बेहद इंतजार है।