Hyundai Creta Electric की करें खरीद, सिटी और हाइवे पर जमकर लगाएगी दौड़

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप Hyundai Creta electric खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। इस कार में आपको फीचर भी एक से बढकर एक मिल सकते हैं वहीं आप इस कार की खरीद करने का विचार कर रहे हैं तो नीचे खबर में (Hyundai Creta electric review) जान ले कार की डिटेल और सिटी और हाईवे पर इसकी परफॉरमेंस कैसी है।
कीमत और वेरिएंट
Creta Electric (42 kWh)
Executive: 17,99,900 रुपये
Smart : 18,99,900 रुपये
Smart (O):18,99,900 रुपये
Premium: 19,99,900 रुपये
Creta Electric (51.4 kWh LR)
Smart (O):21,49,900 रुपये
Excellence: 23,49,900रुपये
नई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को 17.99 (Hyundai Creta electric car ke rate)लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी को सिटी और हाईवे पर जमकर दौड़ लगाती नजर आती है। वहीं ये कार खराब रास्तों को आसानी से पार कर जाती है। ये कार कमाल के फीचर(Hyundai Creta electric car ke features) भी ऑफर कर रही है। इसमें दो बैटरी पैक का ऑप्शन आपका मिल रहा है। कार की पावर भी बेहद जबरदस्त है। लंबी दूरी के सफर में भी ये कार आपको निराशा का मौका नहीं देगी।
नई क्रेटा इलेक्ट्रिक की रेंज
वहीं आपको बता दें कि नई क्रेटा इलेक्ट्रिक की फर्स्ट राइड (Creta electric First drive)के लिए इसे करीब 100किलोमीटर से ड्राइव किया। इसकी हैंडलिंग और राइडिंग अच्छी बेदक कमाल की है। इस कार में पावर की कमी आपको फील नहीं होती। इसमें एक 51.4kWh का बैटरी पैक होगा जो सिंगल चार्ज पर 472km की रेंज (Hyundai Creta electric car ki kitni hogi range)देने में मददगार होगा। वहीं दूसरा 42kWh का बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 390km की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगा। बता दें कि 7.9 सेकंड्स में यह कार 0-100 km/h की रफ़्तार पकड़ने में माहिर है। कार में सेफ्टी फीचर भी आपको दिए जा रहे हैं।
क्रेटा इलेक्ट्रिक में मिलेंगे कई तमाम सेफ्टी फीचर्स
इस कार में आपको भरभर के झोला सेफ्टी फीचर मिल रहे हैं। अगर हम कार में सेफ्टी(Hyundai Creta electric car ke sefty features) फीचर की बात करते हैं तो इसमें आप लोगो को इसमें 6 एयरबैग, ADAS लेवल 2 , ABS, एंटी लॉक ब्रेकिंग के साथ EBD, EBD, Hill Hold Assist और ESP जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस SUV में इसके अलावा 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल रहा है। वहीं इसमें 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ,की-लैस एंट्री, रियर एसी वेंट्स, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट मिल रही है। इतना ही इस कार में वायरलैस फोन चार्जर की सुविधा भी आपको दी गई है। गाड़ी का डिजाइन (Hyundai Creta electric car ka degine)काफी हद तक इसके पेट्रोल मॉडल जैसा दिखाई देता है। कार का डिजाइन बेहद ही सिंपल हैं और क्लासी फील करवाता है। वहीं इसे फैमिली क्लास बेहद पसंद करने वाली है। इसमें आपको कई तमाम फीचर्स भी मिल सकते हैं।