Skoda ने लॉन्च की धमाकेदार सस्ती SUV, फटाफट बुकिंग कर ले आएं घर
Skoda Kylaq : हाल ही में आप नयी कार खरीदने(Skoda Kylaq) का मन बना रहे हैं। हम आपको बताने वाले हैं कि स्कोडा ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को मार्केट में उतार दिया है। यह कार बजट के मामले में भी बेहद किफायती है। इस धमाकेदार कार ने भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है। नई Kylaq में 1.0-लीटर TSi पेट्रोल इंजन दिया गया है। आइए जानते हैं कार के फीचर और कीमत की जानकारी खबर के माध्यम से।
Trending Khabar TV ही (ब्यूरो) : कार कंपनी निर्माता समय-समय पर एक से बढ़कर एक मॉडल वाली कारों को भारतीय बाजार में पेश करती रहती है। ग्राहक भी इस कार का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है की यह कार कई एंडवास फीचर के साथ पेश की गई है। ग्राहको में इस कार को खरीदने की होड़ लगी हुई है। आइए जानते हैं की इस धमाकेदार कार की बुकिंग (Skoda Kylaq bookings)कब शुरू होने वाली है।
कब हाेगी बुकिंग
अगर आप इस कार की बुकिंग करवाना चाहते हैं तो नई Skoda Kylaq की बुकिंग्स आज शाम 4 बजे से शुरू हो रही है। इसके अलावा, 27 जनवरी, 2025 से इसकी डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी। अगर आप इस SUV को देखना और इसके फील करना चाहते हैं तो जनवरी में होने वाली Bharat Mobility 2025 में भी इसे शोकेस किया जाएगा। इस कार की बुकिंग 2 दिसंबर (Skoda Kylaq booking 2 December)से शुरू होने वाली है। जहां आप इस गाड़ी के बारे में और भी ज्यादा जानकारी हासिल कर सकेंगे। आइये जानते हैं इस SUV के फीचर्स और इंजन के बारे मे
डिज़ाइन, इंटीरियर और फीचर्स
नई Skoda Kylaq देखने में स्पोर्टी और स्टाइलिश नजर आती है। यह कार साइज़ में कॉम्पैक्ट है जिसकी वजह से इस कार को शहरो में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आसानी से चलाया जा सकता है। इस कार में स्पेस भी अच्छा दिया गया है। इसका फ्रंट और रियर लुक कुशाक से काफ़ी मिलता-जुलता है, लेकिन प्रोफ़ाइल से यह छोटा दिखाई देता है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी आपको देखने को मिलने वाले है। जिनकी वजह से गाड़ी का डिजाइन और भी ज्यादा क्लासी नजर आता है। यह कार 6 कलर में आपको मिल जाएगी। जिसमें लावा ब्लू, टोर्नेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी वाइट के साथ नया ऑलिव गोल्ड कलर शामिल है। आप अपनी पंसद के हिसाब से कार के कलर सलैक्ट कर सकते हैं।
कार के जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स
नई Skoda Kylaq का इंटीरियर बेहद प्रीमियम लुक वाला है। कार में ड्युअल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग और कैंटन का 6-स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिया गया है। कार में कई और प्रीमियम फ़ीचर्स (Kylaq features)भी शामिल हैं। सभी वेरीएंट्स में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, आइसोफ़िक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट्स, हेडरेस्ट और तीन-पॉइंट सीट बेल्ट दिए गए हैं। मौसम चाहे जैसा भी हो यह कार ग्राहको को निराश होने का मौका नहीं देती । आप कम कीमत में कार को खरीद कर अपना बना सकते हैं।
पावरफुल दमदार इंजन
नई Skoda Kylaq में 1.0-लीटर TSi पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इस एसयूवी से कंपनी को बड़े पैमाने पर बिक्री और टियर-3 और टियर-4 शहरों तक पहुंचने की उम्मीद है। स्कोडा के लिए उसकी Kylaq एक बहुत ही ख़ास कार है, क्योंकि यह एक दशक बाद कंपनी को 10 लाख रुपए से कम के सेग्मेंट में वापस लेकर आएगी। स्कोडा की कंपनी(Skoda Kylaq ke features) की गाड़ियों में हाई टेक्नोलॉजी के साथ हाई क्वालिटी भी देखने को मिल जाती है। मतलब की आपको कम दाम में कई शानदार फीचर मिल रहे हैं।