Maruti की पहली स्ट्रांग हाइब्रिड कार, ग्राहकों की बनी पहली पंसद
Maruti 1st Strong Hybrid Car : हाल फिलहाल में अगर आप भी कार (Maruti Suzuki) लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। जल्द ही मार्केट में मारूती अपनी धमाकेदार कार लॉन्च करने वाली है। कार में कई शानदार फीचर भी आपको मिल जाएंगे। यह कार बजट में भी बेहद किफायती साबित होगी। कंपनी दावा करती है कि इस कार को स्ट्रोंग हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च कि जा सकती है।
Trending Khabar TV ही (ब्यूरो) : भारतीय बाजार में कारों का क्रेज काफी चला हुआ है। ऐसे में ग्राहकों की भी डिमांड(Maruti Suzuki Strong Hybrid Car) दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। कार कंपनी निर्माता भी अब हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर ज्यादा काम कर रही है। जल्द ही मारूती कंपनी अपनी हाइब्रिड Fronx Facelift कार को लॉन्च करने की तैयारी में है। कार का इंजन भी पावरफुल होगा। कंपनी का कहना है की कार में ग्राहकों को कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
जानें कब होगी लॉन्च
मारुति सुजुकी और टोयोटा मिलकर भारत के लिए हाइब्रिड कारों का निर्माण की तैयारी में हैं। इन कारों में Fronx का नाम भी शामिल किया गया है यह कार देश की छोटी कारों में से एक है। इस कार में हाइब्रिड इंजन लगा हुआ मिलने वाला है। जानकारी के मुताबिक पता चलता है कि मारुति सुजुकी Fronx को स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक के साथ 2025 की शुरुआत में (Maruti Suzuki Strong Hybrid Car ki lunching)पेश की जा सकती है। माना जा रहा है कि नये को अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च करेगी।
30 kmpl से ज्यादा की मिलेगी माइलेज
Maruti मौजूदा Fronx को ही स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ लाया जायेगा। इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिलने वाला है। जानकारी के अनुसार पता चलता है की हाइब्रिड Fronx Facelift से 30kmpl से भी ज्यादा की माइलेज मिलेगी ।अगर ऐसा हुआ तो यह कार देश में बिकने वाली कारों में से एक बन जाएगी। Fronx सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हाइब्रिड (Maruti Suzuki Strong Hybrid Car) कार है। Fronx के बाद मारुति सुजुकी अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को भी पेश करेगी। इतना ही नहीं कंपनी 2026 में कंपनी हाइब्रिड नेक्स्ट-जेन बलेनो, कॉम्पैक्ट एमपीवी और 2027 तक ऑल न्यू स्विफ्ट हाइब्रिड पेश करने की योजना बनाई है।
ग्राहकों की पसंदीदा कार
पिछले 10 महीनों में Fronx की बिक्री एक लाख के पार जा चुकी है। कंपनी की ये कार भारत में अपनी जगह तेजी से बना रही है। भारतीय बजार में अपार सफलता के साथ फ्रॉन्क्स ने अफ्रीका और लैटिन अमेरिकी बाजार में भी अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं। नई हाइब्रिड फ्रोंस की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रहने वाली है। इतना ही नहीं यह कार ग्राहकों की भी पहली पंसद बनी हुई है।
मारुति सुज़ुकी फ्रोंक्स की कीमत
मारुति सुज़ुकी फ्रोंक्स का डिजाइन(Maruti Suzuki ka desigine) ग्राहकों को बेहद लुभाता है। इस कार में कई शानदार फीचर भी आपको मिलने वाले है। इस कार की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इस कार की कीमत लगभग एक्स-शोरूम 7.51 लाख से शुरू होती है। इस कार में 1.2L का दमदार पेट्रोल इंजन लगा हुआ है यह कार दो ऑपशन में आपको देखने को मिलने वाली है। इस कार में आपको मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा भी दी जा रही है। मिलती है।
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
कार में ग्राहकों की सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की भी सुविधा भी मिल जाती है। यह कार भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आसानी से निकलने में सक्षम होती है। इस शानदार कार में आपको स्पेज की कोई कमी नहीं मिलेगी। कार में 5 लोगो को बैठने की जगह बनाई गई है। लंबी दूरी तय करने वाले लोगो के लिए यह कार बेहद दमदार साबित होती है। रेगुलर मॉडल की तुलना में हाइब्रिड Fronx की कीमत काफी ज्यादा रहेने वाली है।