Movie prime

टॉप ट्रिप में लॉन्च होगी नई Maruti Baleno CNG, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

2025 Maruti Baleno CNG : कार चलाने के शौकिन है और ऐसे में आप कम कीमत में कार (Maruti Baleno CNG) खरीदने का प्लान कर रहे है तो ये जानकारी हम आपके लिए लाएं है। जल्द ही  मार्केट में धमाकेदार कारों की एंट्री होने वाली है। इन कारों के इंजन भी बेहद दमदार है। इन कारों में ज्यादा माइलेज मिलने के साथ ही एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कारो की कीमतों के बारे में खबर के माध्यम से। 

 
टॉप ट्रिप में लॉन्च होगी नई Maruti Baleno CNG, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  :  मारुति सुजुकी कंपनी देश की जानी मानी कंपनियों में से एक है यह कंपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए भी शानदार मॉडल वाली कारों को भारतीय बाजारों में लॉन्च करती रहती है। ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इस कंपनी की कारों (Maruti Baleno CNG Trim price) बेहद पंसद करते हैं। हाल ही में मारुति सुजुकी अब अपनी नई बलेनो के टॉप ट्रिप को CNG में लेकर आ रही है। इस कार के फीचर भी ग्राहकों के मन को बेहद लुभाने वाले है।  आइए जानते हैं खबर में।

 

 

 


दमदार इंजन और पावर

 


जानकारी के मुताबिक पता चलता है कि बलेनो के नए टॉप-स्पेक CNG ट्रिम में इंजन ऑप्शन को मौजूदा वेरिएंट के रूप में यूज  किया जा सकता है। नए टॉप ट्रिम में सामान्य पेट्रोल मॉडल की तुलना में कम पावर मिलेगी। कार में  इंजन की बात करते हैं  तो नये CNG  ट्रिम में 1197cc का  हेवी और दमदार  इंजन(Maruti Baleno CNG ka engine) दिया गया है, यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश की जा सकती है। यह  कार और पावर के मामले में भी कई कारों से आगे हैं। कार में 76 bhp की पावर इंजन लगा हुआ है। जो 98 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

 


बलेनो CNG का इंजन  


आने वाली बलेनो CNG  के इंजन की बात करें तो ये केवल दो वेरिएंट में है, जो  डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट है। इसमें 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (Maruti Baleno CNG ka engine)का यूज  किया गया है। कार में  लगा हुआ इंजन 88 bhp की अधिकतम पावर और 113 Nm की टॉप टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को CNG में स्विच करने पर 76 bhp की अधिकतम पावर और 98 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। लेकिन नए मॉडल में आपको कम पावर  मिलने वाली है।

डिजाइन और लुक फीचर्स


आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि नई बलेनो CNG के डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। मौजूदा मॉडल की तरह नए मॉडल में DRLS और राउंड वाले फॉग लैंप के साथ LED हेडलाइट सेटअप के साथ समान फ्रंट फेशिया देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसके रियर लुक(Maruti Baleno CNG ks degine) में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।  कार में फीचर्स की बात करें तो क्रूज कंट्रोल, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs जैसे शानदार फीचर आपको कार में मिल सकते हैं। साथ ही  कार में ऑटो-डिमिंग IRVM और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलने वाला है। कार की लुक भी बेहद शानदार होने वाली है।