Movie prime

ग्राहकों के दिल को छूने लगी Royal Enfield की ये बाइक

Best Selling 350cc Bikes : बाइक को की बढ़ती डिमांड को देख कंपनियां भी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए फीचर्स कम कीमत में उपलब्ध करवा रही है। बात करें रॉयल एनफील्ड की तो इस कंपनी की बाइक को की गिनती दमदार बाइक्स में की जाती है। आइए खबर में जानते हैं रॉयल एनफील्ड की बेस्ट बाइक के बारे में विस्तार से।
 
ग्राहकों के दिल को छूने लगी Royal Enfield की ये बाइक

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : (Royal Enfield Best Bike)बढ़ती महंगाई के इस दौर में कई चीजों की कीमतों में लगातार इजाफे नजर आ रहे हैं। इस फेस्टिव सीजन में भारतीय बाजार (Indian auto market)में दोपहिया और तीन पहिया वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है। जैसा कि आप लोग जानते हैं रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की कीमत (Royal Enfield Features)काफी ज्यादा होती है लेकिन फिर भी इन बाइक को खरीदना कई लोगों का सपना बना होता है।


भारत में पिछले कुछ सालों में प्रीमियम बाइक्स की खूब डिमांड देखने को मिली है। खासकर 350cc इंजन बेस्ड बाइक्स का क्रेज यूथ में अच्छा-ख़ासा देखने को मिला है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Bike manufacturer Royal Enfield)का रहा है।  


इस साल भी अक्टूबर महीने में Royal Enfield ने पूरे  मार्केट में पर कब्जा किया और टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में 4 मॉडल तो कंपनी के ही रहे हैं। लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी टॉप पोजीशन पर रॉयल एनफील्ड की इस बाइक ने बाजी मार ली है। (Royal Enfield Best Bike)


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 


1)बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का (Royal Enfield Classic 350 rates) है। 20.06% की सालाना बढ़ोतरी के साथ क्लासिक 350 की कुल 38,297 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीत साल (October 2023) में कंपनी ने 31,897 यूनिट की बिक्री की थी। 
2)इसके बाद  22,491 यूनिट्स की बिक्री के साथ  बुलेट 350 दूसरे नंबर पर रही। 
3)तीसरे नंबर पर ही हंटर 350 रही, इस दौरान कंपनी ने इस बाइक की 17,732 यूनिट्स की बिक्री हुई।
4)चौथे नंबर पर भी रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 रही है जिसकी 10,141 यूनिट्स की बिक्री हुई। 
5) पांचवे नंबर पर जावा येज्दी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है… बीते माह इस बाइक की 4,180 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

रॉयल Enfield Classic 350 mileage


क्लासिक 350 एक पावरफुल बाइक है जिसमें 349 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 20.2 bhp की पावर  और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से यह इंजन लैस है। कैसा भी मौसम हो यह इंजन निराश होने का मौका नहीं देता। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सड़क पर 32 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल देती है। इस बाइक में 6 वेरिएंट और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे।

रॉयल Enfield Classic 350 कीमत 


कीमत की बात करें तो क्लासिक 350 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से शुरू होती है। बाइक अपने रेट्रो स्टाइल से लगातार ग्राहकों को लुभा रही है। बाइक यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी खूब पसंद आ रही है और यही वजह है कि ये देश की बेस्ट सेलिंग 350cc बाइक है।