Movie prime

December Rule Change : गैस की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों तक हुआ बड़ा बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा इतना असर

December Financial Changes: आज यानी 1 दिसंबर के दिन से देश भर में कई तरह के बदलाव देखे गए हैं। वैसे तो हर महीने की 1 तारीख को कई फाइनेंशियल बदलाव होते हैं लेकिन बात की जाए आज की तो दिसंबर के आगाज के साथ ही कई वित्तीय बातों में बदलाव देखा गया है। आइए खबर में जानते हैं इन वित्तीय बदलाव से आम आदमी की जेब पर कितना पड़ेगा असर।
 
December Rule Change : गैस की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों तक हुआ बड़ा बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा इतना असर

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : (new rules from 1 december) साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है। 1 दिसंबर यानी आज से फाइनेंस से जुड़े कई जरूरी बदलाव देखे गए हैं। इसमें क्रेडिट कार्ड नियमो में बदलाव, एलपीजी गैस की कीमतों में अपडेट आदि शामिल हैं। ये बदलाव आपके जीवन के साथ-साथ आपकी जेब पर भी असर डालेंगे। चलिए, आपको इन सभी बड़े बदलावों के बारे में बताते हैं।

 

 


Credit Card से जुड़ा नियम


एक दिसंबर 2024 से देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के क्रेडिट कार्ड (SBI credit card) से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव हुआ है। दरअसल, पहले क्रेडिट कार्ड यूजर्स जब किसी डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स या मर्चेंट से जुड़े लेन-देन करते थे, तब उन्हें ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड्स प्वॉइंट्स मिलते थे। लेकिन, 1 दिसंबर यानी आज से इस तरह के किसी भी गेमिंग प्लेटफॉर्म और मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर आपको कोई रिवॉर्ड प्वॉइंट्स नहीं मिलेंगे।

LPG गैस के दाम बढ़े (LPG gas prices)


नया महीना शुरू होते ही, कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। खासतौर से एलपीजी गैस के दाम में हुए बदलाव, आम इंसान को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं। दिसंबर महीने की पहली तारीख को ही गैस के दाम 16.50 रुपये बढ़ गए हैं और दिल्ली में ये गैस सिलेंडर 1818.50 रुपये पर मिला करेगा। नवंबर की बात करें तो महीने की पहली तारीख को ही एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। 

OTP के नियमों में भी देखा गया बदलाव


क्रेडिट कार्ड के अलावा OTP के नियमों में भी बदलाव हुए हैं। ओटीपी संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम को टेलिकॉम कंपनियां अगर आज लागू करती हैं तो स्पैम और फिशिंग के मामलों में रोक लगाई जा सकेगी। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भेजे गए सभी मैसेज ट्रैसेबल होंगे। 

बैंक हॉलिडे में भी बदलाव (december bank holiday list)


दिसंबर के महीने में अगर आपको बैंक से जुड़े कुछ काम (some bank related work)करने हैं तो आपको ये जरूर पढ़ना चाहिए। दरअसल, दिसंबर के महीने में अलग-अलग राज्यों में लगभग 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट जब आप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि राज्यवर अलग-अलग त्योहारों और आयोजनों की वजह से बैंक 17 दिनों तक बंद रहेंगे। ये लिस्ट आप यहां देख सकते हैं-

3 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
12 दिसंबर को पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
18 दिसंबर को यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
24 दिसंबर को क्रिसमस की पूर्व संध्या के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
26 दिसंबर को क्रिसमस के कारण बैंक अवकाश।


27 दिसंबर कई जगहों पर क्रिसमस के आयोजन की छुट्टी रहेगी।
30 दिसंबर यू कियांग नांगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के अवसर पर मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
1,8, 15, 22, 29 दिसंबर को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बैंक शाखाएं बंद रहेंगी।
14,18 दिसंबर को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंक शाखाओं में छुट्टी रहेगी।