Movie prime

Room Heater uses tips : रूम हीटर चलाते समय कर रहे हैं गलतियां, तो इसे कहें गुड बाय, बच जाएगी जान

Room Heater : क्या आप रूम हीटर का यूज कर रहे हैं तो कहीं आप भी रूम हीटर का यूज (how use room heater)करते समय कोई भारी गलती तो नहीं कर रहे हैं। वरना आपका हीटर बना जाएगा आग का गोला। आइए हम आपको बताते हैं कि रूम हीटर का यूज करते समय आपको किन-किन पर बातों पर विषेश ध्यान देना चाहिए। 
 
Room Heater uses tips : रूम हीटर चलाते समय कर रहे हैं गलतियां, तो इसे कहें गुड बाय, बच जाएगी जान

Trending khabar TV (ब्यूरो) : कड़ाके की ठंड को दूर करने के लिए रूम हीटर (harm caused by room heater)अहम रोल निभाता है। ऐसे में कई बार रूम हीटर  का यूज करते समय छोटी-मोटी गलती भी आप पर भारी पड़ सकती है। अगर आप रूम हीटर का यूज कर रहे हैं तो आपको कुछ रूम हीटर के प्रति कुछ सावधियां बरतनी जरूरी है। आइए जानते हैं खबर में ।

रूम हीटर या ब्लोअर 

सर्दियों में ज्यादातर लोग रूम हीटर (what to keep in mind while using room heater)या ब्लोअर (blower)चलाकर सोना पसंद करते हैं। ये मिनटों के हिसाब से  ही कमरे को गर्म कर देते है और काफी समय तक रूम में गर्मी बनाए रखते हैं। लेकिन ऐसे में एक भी सावधानी घटने से आप दुर्घटना का शिकार भी  हो सकते हैं।

 

सफाई पर दें ध्यान

रूम हीटर (harms of room heater)की समय पर समय पर  सफाई करना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसे में अगर आप इसे साफ रखते है तो आप इसे लंबे टाइम तक यूज में ला सकते हैं।  सफाई होने से रूम हीटर में फंसी धूल और डस्ट निकल जाएगी और यूत करते समय उसकी स्मैल आने जैसी  परेशान भी दूर हो जाएगी।   

 

बंद कमरे में लंबे समय तक न चलाए  रूम हीटर

रूम हीटर या ब्लोअर बंद कमरे में लंबे समय तक यूज में नहीं लाना चाहिए ऐसा करने से  कार्बन मोनोऑक्साइड गैस (carbon monoxide gas)हीटर चलाने से  रूम में बनने लगती है। और सांस लेने में  भी परेशानी होती है। ये गंध रहित जहरीली गैस होती है। जो बंद कमरे में फैल जाती है।  बंद रहने से ऐसे में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है।  जिसके कारण दम घुट सकता है। आप किसी भंयकर बीमारी का शिकार भी हो सकते हैं।  

रूम में वेंटिलेशन का रखें ध्यान

हीटर चलाते समय वेंटिलेशन (रूम हीटर सावधानियां)का ध्यान जरूर रखें। जो लोग रूम में  हीटर चलाकर सोते हैं उन्हें ये सब करने से  बचना चाहिए। वहीं आप अपने बच्चों को भी इससे दूर रखें।  इसके लिए आप कमरे की खिड़की को पूरा बंद नहीं करते हुए थोड़ा खोल दें। साथ ही आप रूम में  वेंटिलेशन बनाए रखने का भी ध्यान दें। 

 

जलने वाली चीजों से रखें दूरी  

 
हीटर चलाते समय कागज या कोई ज्वलनशील चीज  इसके आसपास नहीं रखें आप इस पर भी  (रूम हीटर कैसे इस्तेमाल करें)ध्यान दें कि प्लास्टिक की थैली तो कहीं इसके आस-पास नहीं रखी है। ऐसे में आग लगने का खतरा अक्सर बना रहता है।  

अस्थमा मरीजों के लिए खतरनाक है रूम हीटर  

अगर घर में कोई अस्थमा के मरीजों या सांस के मरीज हैं तो उनके कमरे में हीटर (रूम हीटर से नुकसान)चलाने से बचना चाहिए। अस्थमा के मरीजों को हीटर की वजह से परेशानी हो सकती है। हीटर से निकलने वाली गैस उनके लिए नुकसानदायक हो सकती है।