Movie prime

Premium CNG Cars  :  लंबे सफर के लिए बेस्ट है ये धमाकेदार प्रीमियम कारें, एक किलो CNG में 33km की माइलेज

Premium CNG Cars : अगर आप भी कम कीमत में शानदार माइलेज (best premium CNG Cars) वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की हो  सकती है। आज हम आपके लिए शानदार कार की लिस्ट लेकर आए हैं। ये कार की कीमत में कम होने के साथ ही जबरदस्त माइलेज देने में भी सक्षम है। आइए जानते हैं विस्तार से।

 
Premium CNG Cars  :  लंबे सफर के लिए बेस्ट है ये धमाकेदार प्रीमियम कारें, एक किलो CNG में 33km की माइलेज

Trending khabar tv (ब्यूरो) :  कार की खरीद करने से पहले हर कोई कार की माइलेज के बारे में ही जानकारी हासिल करता है। अगर आप भी लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ऐसे में CNG कारें आपके (CNG Cars)सफर को आसान बना देती है। हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने वाले है जो हाइवे पर भी फुल मजा देती है। साथ किलो CNG में 33km तक की माइलेज देने में मददगार साबित होती है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार पूर्वक।  

 

 

 

 


Maruti Swift CNG की कीमत 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट भी बेस्ट  CNG मॉडल वाली लिस्ट में शामिल है। कार की कीमत के बारे में बात करते हैं तो धमाकेदर कार की एक्स-शोरूम कीमत (Maruti Swift CNG ki keemat) 8.19 लाख रुपये से शुरू होती है। Swift CNG में 1.2 लीटर का दमदार इंजन लगा हुआ है जो 70 PS  की पावर और 102NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। यह किलो CNG में  33km/kg की माइलेज ऑफर करती है।  इसमें जगह की भी कोई कमी नहीं है। कार में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। कार के बूट में एक बड़ा CNG टैंक मिलता है जिसकी वजह से इसके बूट में स्पेस की दिक्कत रहती है। सेफ्टी के मामले में भी यह कार काफी बेस्ट कार है। सेफ्टी केलिए इस कार में 6 एयरबैग्स की सुविधा भी आपको मिल रही है। साथ ही इसमें 3 पॉइंट सीट बेल्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे एडवांस  फीचर्स भी आपको मिल जाते हैं।  

Hyundai Exter CNG के शानदार सेफ्टी फीचर 


हुंडई Exter CNG कार पंसद करते हैं तो ये कार कम कीमत में आपको पसंद आ सकती है।  Exter CNG मॉडल की एक्स–शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.2L Bi-Fuel (पेट्रोल+CNG) इंजन दिया है जो 69 PS की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।  यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक यह 27.1 km/kg की माइलेज ऑफर करती है। इस कार में Dual CNG टैंक भी आपको मिल रहे हैं।  जिनकी वजह से  कार में बूट स्पेस अच्छा मिल जाता है। कार में मिलने वाले फीचर्स (Hyundai Exter CNG ke features) की बात करते हैं तो इसमें आपको कई शानदार फीचर मिल सकते हैं।  इसमें ऑटोमैटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल और सनरूफ जैसा फीचर भी मिल रहा है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स दिए है। कार में  इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट कंट्रोल जैसे  कई शानदार फीचर्स भी दिए गये हैं। देखा जाए तो इस कार में आपको कम कीमत में काफी फीचर्स का मजा मिल रहा है। 

Tata Altroz CNG


टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार Altroz CNG के ऑप्शन में आपको मिल रही है। कार में  स्पेस की कमी नहीं है। इस कार को आप(Tata Altroz CNG ka rate) 7.45 लाख रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। जो कार की एक्स-शोरूम कीमत है। 5 लोग इस कार में आराम से बैठ कर सफर कर सकते हैं। लंबी दूरी का सफर करने वाले लोगो के लिए ये कार बेस्ट ऑप्शन है।  इसमें 30-30 लीटर के दो   CNG टैंक भी आपको मिल रहे हैं।  जिनकी वजह से 210 लीटर का बूट स्पेस मिल रहा है। कार में इंजन (Tata Altroz CNG ka engine)भी दमदार और पावरफुल है। हर  मौसम में बेहतर परफॉरमेंस  बनाए रखने लिए कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 77 bhp की पावर और 97 nm का टॉर्क के साथ  जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। CNG मोड पर यह कार 26km/kg की माइलेज देती  है। कार में आपको बेहद स्पेज मिल रहा है। आप सफ़र के करने के दौरान इसमें बेहद  सामान रख सकते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और 6 एयरबैग्स की सुविधा भी मिल रही है। कम कीमत में कार में कई जबरदस्त फीचर  मिल रहे हैं।