Movie prime

Flipkart सेल में मामूली सी कीमत में मिल रहें धमाकेदार गीजर, देखें बेस्ट डील

Flipkart Big Saving Days Sale Discount offer on Geyser : कम कीमत में गीजर (best Geyser)की तलाश कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की हो सकती है। फ्लिपकार्ट की सेल में गीजर पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप कम कीमत में गीजर खरीद कर घर ला सकते हैं। आइए जानते है कि कौन-कौन से गीजर पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
 
Flipkart सेल में मामूली सी कीमत में मिल रहें धमाकेदार गीजर, देखें बेस्ट डील

Trending khabar tv (ब्यूरो) : सर्दियों के मौसम में घरों गर्म पानी की जरूरत बढ़ जाती है। ऐसे मे गीजर ही इन जरूरतों को पूरा करने में मददगार होता है। अगर आप कम कीमत में गीजर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बेस्ट गीजर की जानकारी सामने लेकर आए है। फ्लिपकार्ट की सेल में महंगे दाम में मिलने वाले  शानदार गीजर पर बंपर (Flipkart Sale Discount offer on Geyser)ऑफर पेश किया है। आप इन्हें कम कीमत में खरीद कर घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में। 

 

 

 

 

HAVELLS 10 L Storage Water Geyser की कीमत 


HAVELLS कंपनी का धांसू गीजर आपको कम कीमत में मिल रहा है। यह गीजर  10 L वाटर स्टोरेज के साथ खरीदने को मिल रहा है।  फ्लिपकार्ट की सेल में आप इसे आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। गीजर की कीमत के बारे में बात करते है तो इस गीजर को कंपनी ने 14,290 रुपये में पेश किया था। लेकिन अभी आप इसे सेल में सिर्फ 6,999 रुपये की कीमत (HAVELLS 10 L Storage Water Geyser ki keemat)खरीद कर घर ला सकते हैं। जो बेस्ट डील बन जाती है। गीजर की खरीद पर बैंक ऑफर (HAVELLS 10 L Storage Water Geyser par kitna milega discount)का भी लाभ मिल रहा है। Axis Bank Credit Card के जरिए तो इस गीजर पर एक्स्ट्रा 1250 रुपये तक की भारी  छूट पा सकते हैं। इतना ही नहीं गीजर पर 1790 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर का  फायदा भी दिया जा रहा है। इस गीजर में शानदार फीचर भी आपको मिल रहे हैं। 

Orient Electric 25 L Storage Water Geyser की खासियत 


ओरिएंट कंपनी का है ये गीजर भी आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकता है। ये  25 L वाटर स्टोरेज के साथ आता है। जो बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है। इस  गीजर का वाटर टैंक भी बेहद बड़ा है। 25 लीटर तक पानी  स्टोर कर के रखने में इसका टैंक सक्षम है। इस गीजर की खरीद करने पर  51 प्रतिशत (Orient Electric 25 L Storage Water Geyser par discount offer) तक की छूट भी आपको दी जा रही है। ऐसे में इस गीजर की कीमत घट कर और भी काफी कम हो जाती है।  सेल से इस गीजर को आप   6,499 रुपये में अपना बना सकते हैं। इतना ही नहीं इस गीजर पर भी Axis Bank Credit Card के जरिए एक्स्ट्रा 1250 रुपये तक की  छूट पा सकते हैं।  

Sansui 25 L Storage Water Geyser का दमदार टैंक


लिस्ट के आखिरी गीजर की बात करें तो ये Sansui कंपनी की तरफ से आने वाला धांसू गीजर की खरीद पर भी आपको बंपर ऑफर दिया जा रहा है। ये गीजर भी 52% तक की छूट के साथ आपको कम दाम में मिल रहा  है। जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 4,799 रुपये तक हो जाती है। यह गीजर भी 25 L वाटर स्टोरेज के साथ मिल रहा है। गीजर की खरीद करने पर आपको बैंक ऑफर का भी फायदा मिल रहा है। इस गीजर पर भी Axis Bank Credit Card के जरिए एक्स्ट्रा 1250 रुपये की छूट(Sansui 25 L Storage Water Geyser ke rate) मिल रही है। अगर आप एक साथ पूरे पैसे नहीं भर सकते तो आप इसे किस्तों के जरीए भी खरीद सकते हैं।  आप 36 महीने वाले EMI प्लान के साथ आपको इस गीजर को खरीदने के लिए महीने में  सिर्फ 169 रुपये की किस्ते हर महीने भरनी होगी। इस गीजर का टैंक (Sansui 25 L Storage Water Geyser ka tank)भी काफी मजबूती वाला है। कम कीमत में आने वाले ये गीजर आपकी जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित होंगे।