Movie prime

Geyser Buying Guide :  गीजर की खरीद करने से पहले जान ले जरूरी बातें, जानें कितने स्टार रेटिंग वाला गीजर रहेगा बेस्ट

Geyser Buying Guide :  अगर आप भी गर्म पानी के लिए गीजर का यूज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है। आप नया गीजर (Best Geyser) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कितने लीटर का गीजर खरीदना आपके लिए बेस्ट रहेगा। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार पूर्वक।  

 
Geyser Buying Guide :  गीजर की खरीद करने से पहले जान ले जरूरी बातें, जानें कितने स्टार रेटिंग वाला गीजर रहेगा बेस्ट

Trending khabar tv (ब्यूरो) : सर्दी में हर घरों में गीजर का बेहद यूज होता हैं। गीजर से मिलने वाले गर्म पानी को घर (Budget-Friendly Geyser Options) के काम को पूरा करने में मदद मिलती है। अगर आप भी गीजर का यूज कर रहे हैं तो आपको जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपना कर आप भी गीजर का सही से यूज कर सकेंगे। ऐसे में ये गीजर बिजली की खपत को भी कम करते हैं।  आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

 

 

 


स्टार रेटिंग का क्या है मतलब


बात करें 1 स्टार की तो ये सबसे कम एनर्जी एफिशिएंसी वाला होता है। AC फ्रिज और टीवी की तरह गीजर पर भी स्टार रेटिंग 1 से 5 के बीच होती है। यह बिजली की खपत ज्यादा करता है और आपके बिजली के बिल को काफी ज्यादा बढ़ा सकता है। जबकि 5 स्टार गीजर सबसे ज्यादा कम  एनर्जी एफ्फिसिएंट करने वाले गीजर होते है। यह बिजली (Energy-Efficient Geysers Tips)की खपत कम करते हैं और आप इन गीजर को लंबे समय तक यूज में ला सकते हैं। ऐसे में काफी पैसो की भी बचत होती रहती है। 


 कितने स्टार रेटिंग वाला गीजर होगा सही


गीजर की खरीद करने से पहले हर कोई इसकी फीचर से लेकर कीमत के बारे में (Geyser Buying Guide India) जानकारी हासिल करता है। अगर आपको कम कीमत वाला गीजर खरीदना है तो सबसे पहले गीजर सेलेक्ट करते टाइम आपको अपनी जरूरतों और बजट को भी  ध्यान में रखना काफी जरूरी होता है। ऐसे में  अगर आपका बजट काफी कम है और गीजर का यूज  भी कम होगा, तो आपको 5 स्टार गीजर को खरीदने के लिए काफी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। 3 स्टार रेटिंग वाला गीजर भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। 


4 या 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर 


अगर आप रोज गीजर का यूज कर रहे हैं और ऐसे में आप चाहते हैं कि बिजली की भी कम खपत हो तो आपके लिए  4 या 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर की खरीद करना ही काफी बेस्ट रहेगा। यह गीजर   शुरू में थोड़ा महंगा जरूर  हो सकता है, लेकिन इस गीजर का यूज आपके लिए काफी (How to Choose the Right Geyser)बेस्ट साबित हो सकता है। यह गीजर बिजली के बिल को कम करता है। 

5 स्टार रेटिंग वाला गीजर 


अगर आपके परीवार में स्दसयो की संख्या ज्यादा है तो ऐसे में आपको 5 स्टार रेटिंग वाले गीजर का ही चय न करना चाहिए। क्योंकि ऐसे में गर्म पानी का यूज भी काफी ज्यादा हो जाता है। इस गीजर का वाटर टैंक भी बड़ा है। ये टैंक काफी मात्रा में गर्म पानी को स्टोर कर के रखने में मददगार साबित होता है। यह बिजली की खपत ( 5- Star Geyser Benefits                )भी काफी  कम करता है। ऐसे में आपके कुछ पैसों की भी बचत हो जाती है। 


 

क्यों है जरूरी  होते हैं स्टार रेटिंग वाले गीजर 


यही नहीं एनर्जी एफ्फिसिएंट गीजर Carbon Emissions को कम करने में भी मदद करता है। हाई रेटिंग (Importance of Star Rating in Geysers) वाला गीजर बिजली की खपत कम करता है। इसके अलावा अच्छी रेटिंग वाले गीजर हाई बिल्ड क्वालिटी के होते हैं और इन गीजर को आप  लंबे समय तक यूज में ला सकते हैं। बता दें कि मार्केट में कई गीजर ऐसे भी आ गए हैं जिनमें आपको शानदार फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। इनमें सेफ्टी फीचर भी मिल जाते हैं।