Movie prime

new smart phone lunching : जल्द लॉन्च होगा Poco X7 Pro पावरफुल स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे अनोखे फीचर 

new smart phone lunching : क्या आप गेमर है और ऐसे में आप गेम का बेहतरीन (poco x7 pro 5g)मजा लेने के लिए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि जल्द ही कंपनी मार्केट में ऐसा धाकड़ फोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन का डिजाइन भी बेहद शानदार है। आइए जानते हैं कि इस फोन में आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है।

 
new smart phone lunching : जल्द लॉन्च होगा Poco X7 Pro पावरफुल स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे अनोखे फीचर 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : गेम के शौकीन हैं और आप गेम खेलने के लिए अच्छे फीचर(india launch poco x7 pro 5g ka features) वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो जल्द ही Poco X7 Pro 5G मार्केट में धुआंधर एंट्री के साथ पेश होने वाला है। इस फोन की बैटरी दमदार है। साथ ही इसमें आपको अनोखे फीचर भी मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कि इस फोन की कीमत कितनी होगी।    

 

 

 

 

Poco X7 Pro में दमदार बैटरी 


Poco X7 Pro में 6,500mAh की दमदार बैटरी (poco x7 pro 5g battery size)होगी। जो   फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि इस फोन की बैटरी इतनी पावरफुल हैं कि एक बार चार्ज करने के दौरान फोन की बैटरी खतम होने को नाम ही नहीं लेती है। ऐसे में आप फोन पूरा दिन गेम खलने का मजा ले सकते हैं। कंपनी ने बैटरी को चार्ज करने के लिए इसी के साथ 90W वाट का वायर्ड चार्जर भी दिया है। 

Poco X7 Pro की कीमत और फीचर 


फोन की कीमत को लेकर बात करते हैं तो कंपनी का कहना हैं कि इस फोन को 30 हजार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च कर सकती है। ऐसे में ग्राहक भी इसे आसानी से खरीद सकते हैं। इस में LPDDR5x का  रैम मिल सकता है। साथ ही इसमें UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज भी ग्राहको (design features series)को मिलने वाला है। कम कीमत में इस फोन में आपको ढेरों फीचर का मजा मिल रहे हैं। जाता है।  दावा किया जा रहा है कि ये फोन   AI टेंपरेचर कंट्रोल और वाइल्डबूस्ट ऑप्टिमाइजेशन 3.0 सपोर्ट के साथ पेश किया जा है। 

फोन में शानदार कैमरा 


कंपनी ने इस फोन का डिजाइन भी इतना कमाल का दिया है कि ग्राहक इसे देखते ही एक ही बार में खरीदने का मन बना लेंगे।  इस फोन में  डुअल रियर कैमरा (india launch poco x7 pro 5g ka camera)सेटअप  भी देखने को मिल सकता है। साथ ही फोन का कैमरा भी जबरदस्त है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8400-अल्ट्रा SoC चिपसेट से लैस हो सकता है। लीक हुई रीपोर्ट के मुताबिक पता चलता है कि इस फोन में ग्राहको को  फोटो – वीडियोग्राफी करने के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। 


Poco X7 Pro की कीमत और लॉन्चिंग डेट


कम कीमत में इस फोन में आपको काफी अनोखे फीचर का मजा मिल रहा है। साथ ही फोन में बैटरी इतनी पावरफुल होगी आप पूरा दिन इसमें गेमिंग का मजा ले सकते हैं।  इस फोन को कंपनी(india launch poco x7 pro 5g) 9 जनवरी 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी फोन इस धांसू फोन को  Poco X7 Pro Iron Man Edition के नाम से लॉन्च करने वाली है। गेम खलने के शौकीन लोगो के लिए ये फोन इस कीमत में बेहतर साबित हो सकता है।