Movie prime

OnePlus 13 में मिल रहे जबरदस्त 5 फीचर्स, खरीदने के लिए ग्राहाकों की लगी भीड़ 

OnePlus 13 : हाल ही में अगर आप नया फोन (smart phone)खरीदना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि कंपनी वनप्लस ने मार्केट में धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको एक से बढकर एक फीचर मिल रहे हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत विस्तार से। 
 
OnePlus 13 में मिल रहे जबरदस्त 5 फीचर्स, खरीदने के लिए ग्राहाकों की लगी भीड़ 

Trending khabar TV (ब्यूरो) :  क्या आप वनप्लस 13 स्मार्टफोन (oneplus 13 best smart phone)खरीदने का प्लान कर रहे हैं। ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने इस फोन को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। फोन का कैमरा दमदार है। साथ ही इस फोन की डिस्पले भी काफी शानदार है। कंपनी का कहना हैं कि इस फोन के आगे कई मंहगे फोन फिके नजर आते हैं। आइए जानते हैं फोन की अन्य डिटेल खबर के माध्यम से।

 

 

OnePlus 13 जबरदस्त बड़ा डिस्प्ले


वनप्लस 13 में आपको  शानदार डिस्प्ले मिलता है। ये  6.82 इंच का बड़ा जबरदस्म डिस्पले है।  वनप्लस 13 का डिस्प्ले QHD+ (3168×1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आपको मिल जाता है। फोन के फीचर भी शानदार है। वनप्लस 13 का डिस्प्ले 120Hz ProXDR और LTPO 4.1 टेक्नोलॉजी से लैस है, जो इसे और भी बेहतरीन बनाता है। कंपनी का कहना है कि ग्राहक भी इस फोन को बेहद पंसद करते हैं। 

 

OnePlus 13 दमदार पावरफुल प्रोसेसर


इस फोन को प्रोसेसर बेहद पावरफुल है। ग्राहक भी हेवी प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन ही खरीदना पंसद करते हैं। वनप्लस 13 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है, जो 2025 का फ्लैगशिप चिपसेट है ।आईफोन 16 के A18 चिपसेट को 8027 अंक मिले हुए है। कंपनी ने इसकी CPU, GPU और NPU परफॉर्मेंस में शानदार सुधार किया है।  Geekbench 6 मल्टी-कोर टेस्ट्स में वनप्लस 13 ने आईफोन 16 को पीछे छोड़ते हुए 9494 अंक हासिल किए, जबकि  इसका मतलब यह है कि वनप्लस 13 ज्यादा डिमांडिंग टास्क को बेहतर तरीके से हैंडल करता है। इसमें ग्राहको को बेहतरीन फीचर भी मिल रहे हैं। इसमें आपको घंटो यूज में लाने वाली दमदार बैटरी मिल रही है। 


OnePlus 13 शानदार  कैमरा सेटअप


वहीं फोन के कैमरे के बारे में बात करते हैं तो इसका कैमरा इतना कमाल का है कि ग्राहक इस फोन को देखते ही तुरंत इसे खरीदने को मन बना लेंगे। लेकिन वनप्लस 13 का कैमरा सेटअप उससे कहीं बेहतर है। इसमें 50MP मेन कैमरा,है। औरा साथ ही  में  50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है। जो इसकी कैमरा (OnePlus 13 ka camera)क्वालिटी को बेहतर बनाता है।  वनप्लस 13 का कैमरा ज्यादा लचीला और बेहतर है। अगर आप फोटो ग्राफी के  शौकीन हैं तो इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

 

 

OnePlus 13 दमदार  बैटरी और फास्ट चार्जिंग

 


वनप्लस 13 में आपको दमदार बैटरी (OnePlus 13 ki battrey)मिल रही है। इसमें  6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, इसके अलावा वनप्लस 13 में 100W सुपरVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी है, जो आईफोन 16 की MagSafe वायरलेस चार्जिंग की 25W या अडेप्टर की 30W चार्जिंग से कहीं तेज है।  इसका मतलब है कि वनप्लस 13 जल्दी चार्ज होगा और लंबे समय तक चलेगा। एक बार आप इस फोन की बैटरी चार्ज करते हैं तो इसकी बैटरी घंटो खतम होने का नाम नहीं लेती। इससे आप अपने जरूरी को काम को आसानी से निपटा लेंगे। 

OnePlus की  कीमत


वनप्लस 13 की कीमत बहुत किफायती है। वहीं वनप्लस 13 की कीमत 69,999 रुपये की कीमत(oneplus 13 price ) में खरीद सकते हैं।  इसमें आपको  12GB RAM+256GB, 16GB RAM+512GB और 24GB RAM+1TB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहे हैं। आपको वनप्लस 13 में ज्यादा RAM और स्टोरेज ऑप्शन भी मिलते हैं। अगर आप इस फोन की खरीद करते हैं तो ये फोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत के बारे में नीच की खबर में। 

वनप्लस 13 की कीमत

12GB RAM + 256GB: 69,999 रुपये
16GB RAM + 512GB: 76,999 रुपये
24GB RAM + 1TB: 89,999 रुपये


यहां आपको वनप्लस 13 की परफॉर्मेंस, डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा और कीमत (OnePlus ke rate)के बारे में सभी जानकारी दी गई है। अगर आप इस फोन की खरीद करते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। इस  फोन की परफोर्मेंस भी काफी बेहतर है।