Movie prime

Samsung S25 Series जल्द होगी लॉन्च, लाखों फैंस का इंतजार हुआ खत्म, डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ढेरों फीचर

Samsung Galaxy S25 Series Launch Date : सैमसंग का फोन खरीदना हैं तो ये आपके लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता हैं। कंपनी फोन की खरीद करने वाले ग्राहको को इस फोन पर काफी पैसों की बचत (Samsung pre-reserve benefits 2025)करने का मौका दे रहा है। कंपनी ने इस फोन की कीमत में कटौती कर ग्राहाको को फोन खरीदने का  सुनहरा मौका दिया है। आइए जानते हैं खबर में। 
 
Samsung S25 Series जल्द होगी लॉन्च, लाखों फैंस का इंतजार हुआ खत्म, डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ढेरों फीचर

Trending khabar tv (ब्यूरो) : कंपनी सैमसंग जल्द ही अपना धाकड़ फोन मार्केट में लॉन्च (Samsung S25 Series India launch)करने वाला है। इसमें आपको ढेरों फीचर मिल रहे हैं। कंपनी का कहना हैं कि आने वाले इस फोन में ग्राहको को दमदार प्रोसेसर मिल जाएगा। अगर आप इस फोन की खरीद करते हैं तो अपने काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि ग्राहको को इस फोन पर कितने पैसों की बचत करने का मौका मिल रहा है। 

Samsung Galaxy S25 सीरीज में क्या मिलेगा खास


जानकारी के मुताबिक(Galaxy S25 price and leaks) इस साल कंपनी एक अलग चौथा मॉडल भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने सैमसंग X पर एक जानकारी   कि है, जिसमें सैमसंग ने 4 फोन लॉन्च करने के लिए कहा है। इस साल, सैमसंग S25, S25+ और S25 अल्ट्रा के साथ, S25 भी लॉन्च किया जा  सकता है।  ये फोन काफी स्लिम है। जिससे ये ग्राहको को भी खूब पंसद आने वाला है। स्लिम वेरिएंट iPhone 17 Air जो सितंबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। जो मौजूदा फोन को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा।  


12GB RAM 


लीक हुई जानकारी के अनुसार इसमें 12GB RAM होगी। यह Android 15 पर चलेगा और सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज ने अपने ऑफिशियल डेब्यू से पहले ही कई लीक्स के जरिए काफी चर्चा बटोरी है। फ्लैगशिप लाइनअप में एक बड़ा परफॉर्मेंस अपग्रेड मिलने की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा  है कि इस फोन में ग्राहको को ढेरो फीचर(Galaxy S25 Slim vs iPhone 17 Air) के साथ धांसू बैटरी भी मिल सकती है। 

 

 


डायनामिक AMOLED डिस्प्ले 


गैलेक्सी S25 सीरीज प्रीमियम डिजाइन और बेहतर बैटरी में लॉन्च किया जाने वाला है।  फोन की लुक शानदार होने के साथ ही इसमें दमदार कैमरा भी मिल सकता है। , फोन  के कैमरा टेक्नोलॉजी और बैटरी लाइफ में बड़े बदलाव ग्राहको को देखने को मिल सकते हैं। फोन में डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। बेहतर सेंसर कैमरा भी इस फोन में मिलने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही इस फोन में AI-फीचर्स (Galaxy S25 features and specifications)साथ कैमरा सिस्टम शार्प और डिटेल्ड फोटो लेगा। कंपनी का कहना है कि इस बार इसमें ग्राहको को दमदार बड़ी बैटरी मिल सकती है। 


iPhone जैसी MagSafe चार्जिंग 


फोन में बेहतर ग्लास और मेटल बॉडी देखने को मिल सकती है। सीरीज(Samsung S25 Ultra AI innovations) में अपने सिग्नेचर प्रीमियम डिजाइन को बनाए रखने की भी उम्मीद है, बता दें कि हाल ही में एक फोन का केस भी लीक हुआ है, जिससे पता चलता है कि सीरीज में iPhone जैसी MagSafe चार्जिंग मिल सकती है। सैमसंग लाइनअप में चौथा मॉडल पेश कर सकता है जिसका नाम गैलेक्सी S25 होगा। ये  स्लिम  सेट होगा। जिसका लुक और डिजाइन देखकर ग्राहक इस फोन  को खरीदने से पीछे नहीं हट सकेंगे। फोन के फीचर इतने कमाल  के हैं कि ये ग्राहाको को बेहतरीन एक्सपीरीयंस देगे। 


Samsung Unpacked 2025


ग्राहक 1,999 रुपये में गैलेक्सी प्री-रिजर्व VIP(amsung Unpacked 2025 event details) फोन की खरीद करने के बाद गैलेक्सी फोन की खरीदने के लिए ई-स्टोर वाउचर के रूप में 5,000 रुपये तक की बचत का सकते हैं। फोन की बैटरी भी दमदार है। साथ ही  इसमें  बेनिफिट्स मिन रहे हैं। बता दें कि  सैमसंग  के फोन की जानकारी अभी तक पूरी तरह से हासिल नहीं हुई है। लेकिन इस इवेंट में आगामी सैमसंग S25 सीरीज को पेश किया जाएगा। सैमसंग इसे एक सच्चा AI साथी कह रहा है।भारत में यह इवेंट(Samsung Galaxy S25 Series launch date) 22 जनवरी, 2025 को रात 11.30 बजे लाइव होगा और इसे Samsung.com, सैमसंग न्यूजरूम और सैमसंग के YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।