Movie prime

Tata Punch EV Discount Offer : टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर, हाथ से जानें ना दें सुनहरा मौका

Tata Punch EV Discount Offer : हाल फिलहाल में अगर आप नयी (electric car)गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद फायदेंमद हो सकती है। बात दें कि टाटा (Tata electric car)ने अपनी धमाकेदार गाड़ी बंपर ऑफर पेश किया है। नये साल में इन गाड़ी को आप बेहद ही कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी गाड़ी आपको बेहद कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है।
 
Tata Punch EV Discount Offer : टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर, हाथ से जानें ना दें सुनहरा मौका

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप डेली यूज के लिए इलेक्ट्रिक (Tata Punch EV)कार की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी गाड़ियों की डिटेल लेकर आएं हैं। जिन गाड़ियों पर टाटा की कंपनी छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही है। इन आप इनकी खरीद करते हैं तो आप इन पर अपने काफी पैसों की बचत कर  सकते हैं। ये कार आपको लॉन्च प्राइस से 85 हजार रुपये कम में मिल रही है। आइए जानते हैं इन गाड़ी के फीचर के बारे में विस्तार से।

 

Tata की गाड़ियों पर मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर


इलेक्ट्रिक कारों की खरीद पर सरकार भी बेनिफिट्स दे रही है। अगर आप टाटा की इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी (Tata Punch EV price)और टियागो ईवी के MY2024 और MY2025 मॉडल को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको जनवरी के महीने में ढेरों  बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इन गाड़ियों पर  कंपनी ग्राहको  को बंपर  डिस्काउंट (Tata Punch EV discount offer)दे रही है। यह भी बता दें कि इन गाड़ियों पर मिलने वाला डिस्काउंट इनके वेरिएंट के मुताबिक अलग-अलग रखा गया है। टियागो ईवी की खरीद करने  पर ग्राहको को  85 हजार रुपये का फायदा मिल रहा है वहीं पंच ईवी पर 70 हजार रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। कम कीमत में ये कार आप लोगो के लिए काफी बेस्ट साबित हो सकती है। 

Punch EV पर मिल रहा बंपर  डिस्काउंट ऑफर


Punch EV पर भी ग्राहाको को भारी डिस्काउंट (Electric cars in India)का फायदा दिया जा रहा हैटाटा पंच ईवी के MY24 मॉडल के स्मार्ट और स्मार्ट प्लस वेरिएंट पर 40 हजार रुपये तक का बचत करने का मौाक मिल रहा है। ये शानदार इलेक्ट्रिक कार है। वहीं इसके बाकी 3.3kW MR वेरिएंट्स पर 50 (Punch EV price)हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।  इस इलेक्ट्रिक कार के 3.3kW LR वेरिएंट्स पर 50 हजार रुपये के डिस्काउंट और 7.2 kW वाले फास्ट चार्जिंग LR वेरिएंट पर 70 हजार रुपये का डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। इनमें आपको शानदार फीचर भी मिल रहे हैं। कम कीमत में आपको इनमें बैटरी भी दमदार मिल जाएगी। ये कार डेली यूज के लिए आपके बेहद कामगार साबित हो सकती है।

 

Tiago EV पर मिल रहे ढेरों  बेनिफिट्स का फायदा


टाटा टियागो ईवी (इलेक्ट्रिक कार की कीमत) की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इस गाड़ी की कीमत 8.57 लाख रुपये है। वहीं बता दें कि kW XE 3.3 वेरिएंट पर  ग्राहको  को 50 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में इस कार की कीमत बेहद कम हो जाती है। वहीं इस गाड़ी के 3.3kW XT MR वेरिएंट की कीमत 9.61 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। अगर आप  इस वेरिएंट की खरीद करते हैं तो आप इस  पर 70 हजार रुपये तक की (टियागो ईवी पर डिस्काउंट ऑफर)बचत कर सकते हैं। वहीं टियागो ईवी के 3.3 KW XT LR वेरिएंट की खरीद पर 85 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। इसके 3.3kW XZ+ वेरिएंट और टॉप-स्पेक वेरिएंट XZ+ Tech Lux वेरिएंट पर करीब 60 हजार रुपये की बचत करने का सुनहरा  मौका मिल रहा है। इनमे आपको फीचर भी मिल रहे हैं।