Ola New Scooter : मार्केट में लॉन्च हुआ धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस बार मिलेंगा कुछ नयापन

Trending khabar TV (ब्यूरो) : डीजल और पेट्रोल की मांगो को आसमान छूते देख अब हर कोई इलेक्ट्रिक वाहनो का ही चयन करता है। ऐसे में होंडा की कंपनी ने अपना जबरदस्त स्कूटर मार्केट में लॉन्च (Ola new scooter lunch in india) कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर में कई बदलाव किए है, जो जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। कंपनी ने इस स्कूटर में चुंबक रहित मोटर का यूज किया है। आइए जानते हैं इस स्कूटर की पूरी डिटेल।
मेड इन इंडिया बैटरी सेल
नये जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म के इस स्कूटर में कंपनी ने अत्याधुनिक बैटरी सिस्टम का यूज किया है, वहीं इसके सेंटर में ‘इनसाइड द बॉक्स’ आर्किटेक्चर दिया है, जिसमें आपको मोटर, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक्स को एक साथ एक बॉक्स में रखने की सुविधा दे रहा है। इसमें मेड इन इंडिया 4680 बैटरी (Ola new scooter ki battrey)सेल का यूज किया गया है। इस तरह से बनी बैटरी की लाइफ लंबे समय तक की होती है और ज्यादा रेंज ऑफर करने में सक्षम होती है। बिना चुंबक वाली मोटर बेहतर टॉर्क देकर प्रदर्शन में सुधार करने के साथ बेहतर दक्षता प्रदान करती है।
जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म के फायदे
जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म बने इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने बहुत ज्यादा वायरिंग(Ola new scooter ki vaering) का यूज नहीं किया है। इसमें आपको हाई परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। मल्टी-कोर प्रोसेसर में एकीकृत करके इलेक्ट्रॉनिक्स साथ ही हाई प्रदर्शन वाले स्कूटर में आपको कई शानदार फीचर मिल रहे हैं। इसका सेंट्रल कंप्यूट बोर्ड बिजली के मामले में टू-व्हीलर वाहनों के लिए मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड को पीछे छोड़ देगा। कंपनी भविष्य में ADAS सहित अपनी भविष्य की टेक्नोलॉजी को और आगे बढ़ाने में सक्षम होगी। ये स्कूटर आपको बेहतरीन डिजाइन (Ola new scooter ka degine) में खरीदने को मिल सकती है। स्कूटर में आपको 20 प्रतिशत की कमी भी देखने को नहीं मिल सकती है।
ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री
इस स्कूटर के दम पर कंपनी एक बार फिर EV सेगमे नत में अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश करेगी। कंपनी ने इस स्कूटर में नया डिजाइन दिया है। इसमें आपको फीचर्स (Ola new scooter ke features)और परफॉरमेंस भी बढियां मिल सकती है। इस बार कंपनी ने पहले के मुकाबले इस स्कूटर में कई बदलाव और बेहतर डिजाइन दिया है। जो बाजार में ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री को काफी आगे तक ले कर जाएगा। कंपनी के बेहतरीन क्वालिटी से बने स्कूटर ग्राहाकों को खूब पंसद आएंगे। बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर को आज मार्केट में लॉन्च (Ola new scooter ki lauching)कर दिया है।