Car Service Tips : कार को सर्विस पर देने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, वरना हो सकता है मौटा नुकसान
Car Service Tips : सर्दियों के मौसम में अक्सर देखने में आता है कि लोगो गाड़ियों में दिक्कते आनी शुरू हो जाती है। ऐसें लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गाड़ी का चलते-चलते अपने आप ही बंद हो जाना यह समस्या आम गाड़ियों में देखने को मिल जाती है। ऐसे में गाड़ियों के इंजन(effect of engine) में भी बेहद असर पड़ता है। आज हम आपको गाड़ियों से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने वाले है। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending Khabar TV ही (ब्यूरो) : हमारे शरीर की हेल्थ के लिए भोजन का जरूरी होना आवश्यक माना जाता है। ठीक उसी प्रकार कार या बाइकों की सेहत के लिए इनकी समय पर सर्विस करवाना भी बेहद जरूरी होता है। ऐसे में कुछ लोग तो बिजी होने के कारण अपने वाहनों (Car Service )की सर्विस करवाना भूल जाते है। जिसके चलते उनकी वाहनों पर बेहद खतरनाक असर देखने को मिल जाता है। गाड़ियों के इंजन सीज होने का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है। आइए जानते हैं खबर में।
कार सर्विस पे देने से पहले रखें इन बातों का खास ध्यान
जब भी आप अपनी कार को सर्विस पर लेकर जायें या फिर पिक-अप करने आई टीम को दें तो उससे पहले अपनी कार में से सभी जरूरी सामान निकाल लें। उसके बाद ही कार को दें। ध्यान रहे कोई भी जरूरी सामान कार में न छूटे, वरना बाद में अगर कुछ गायब हुआ तो फिर उसकी जिम्मेदारी सर्विस सेंटर(Car Service Tips ) वालों की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
सर्विस पर देने से पहले कार की फोटो लें
सर्विस पर अपनी कार देने से पहले हर एंगल से उसकी फोटो जरूर लें, ये सभी फोटो कार पिक करने आई सर्विस टीम के सामने ही लें। अगर कहीं कोई डेंट या स्क्रैच हो तो टीम को जरूर बताएं।
सर्विस लिस्ट को ध्यान से देखें
इस बात पर भी ध्यान कि आपको कार में क्या-क्या काम करवाना है। इसके लिए एक लिस्ट बना लें। इसके बाद जब कार सर्विस सेंटर चली जाती है तब टीम कार चेक करने के बाद आपको बता देगी कि कार में क्या-क्या काम होगा। ये हर बार होता है कि सर्विस सेंटर वाले सर्विस के अलावा एक्स्ट्रा (Oil लुब्रिकेशन )काम करवाने को कहते हैं.. जैसे अंडर बॉडी कोटिंग, Oil लुब्रिकेशन, व्हील बैलेंस और बॉडी स्क्रैच हो जाती है। अब अगर आपको लगता है कि वो काम जरूरी है तब तो आपको करवाना चाहिए, वरना आप मना कर सकते हैं।
बिल ध्यान करें चेक
सर्विस के बाद फाइनल बिल (check the car detail)को ध्यान से चेक करें, अक्सर बिल में उस काम के भी पैसे लगा दिए जाते हैं जो हुआ ही नहीं….या एक ही काम के डबल चार्ज लगा दिए जाते हैं। कई बार तो ऐसे में लेबर का चार्ज भी दो बार से ज्यादा लगा दिया जाता है। इसलिए जॉब कार्ड और फाइनल बिल को ध्यान से देखें। जो काम करवाया है सिर्फ उसी के लिए ही पैसो का भुगतान करें।
टेस्ट ड्राइव लें
कार की टेस्ट ड्राइव भी जरूर लें, अगर आपको कार में कोई दिक्कत लग रही है तो आपको(car service teem) सर्विस टीम से बात करनी चाहिए। अक्सर लोग जल्दबाजी में कार को बिना ड्राइव किये ही घर ले जाते हैं और बाद में पछताना भी पड़ता है।