Movie prime

Bank Holidays List : दिसंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जारी की लिस्ट

December Bank Holidays List : बैंक में जाने से पहले हमें उसकी छुट्टी के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। आपको बता दे की हाल ही में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने दिसंबर महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की है। जैसा की आप जानते है दिसंबर में कई पर्व आएंगे तो आइए खबर मैं चेक करते हैं कि दिसंबर महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक...
 
Bank Holidays List : दिसंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जारी की लिस्ट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : रविवार से दिसंबर (december bank holiday) का महीना शुरू हो रहा है और ये महीना साल का आखिरी महीना है। इस महीने में क्रिसमस जैसा बड़ा त्योहार तो आता ही है, वहीं कई अन्य त्योहारों-पर्व के चलते भी कई राज्यों में अलग-अलग दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। दिसंबर में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है और कुल मिलाकर 17 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आप इनके बारे में पहले से जान लेंगे तो अपने वित्तीय कामकाज पहले से ही निपटा सकते हैं जिससे बैंकों में अवकाश (bank holiday list) के दिनों में आपको दिक्कत ना हो। 


दिसंबर में कई पर्व-मौकों पर बैंक बंद


दिसंबर में कई पर्व आएंगे जैसे सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व, पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, गोवा मुक्ति दिवस, क्रिसमस की पूर्व संध्या, क्रिसमस, क्रिसमस उत्सव, यू किआंग नांगबाह और नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग जैसे कई मौकों पर बैंकों की ब्रांचेज में छुट्टियां रहेंगी। यहां आप अपने राज्य के मुताबिक जान सकते हैं कि बैंक कब-कब बंद रहेंगे। 

अपने राज्य के मुताबिक जानें कब रहेंगे बैंक बंद


3 दिसंबर यानी शुक्रवार को सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व पर गोवा में बैंक बंद।
12 दिसंबर यानी मंगलवार को पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा पर मेघालय में बैंक बंद।
18 दिसंबर यानी बुधवार को यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर मेघालय में बैंक बंद।
19 दिसंबर यानी गुरुवार को गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर गोवा में बैंक बंद।
24 दिसंबर यानी गुरुवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
25 दिसंबर यानी बुधवार को क्रिसमस के अवसर पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। 
26 दिसंबर यानी गुरुवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण कुछ राज्यों में बैंक अवकाश।
27 दिसंबर यानी शुक्रवार को क्रिसमस के जश्न के आयोजन पर कहीं-कहीं बैंक बंद हैं
30 दिसंबर यानी सोमवार को यू कियांग नांगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद।
31 दिसंबर यानी मंगलवार को नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के चलते मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद।


इसके अलावा साप्ताहिक अवकाश भी हैं


दिसंबर में रविवार के 5 दिन यानी 1, 8, 15, 22, 29 दिसंबर को साप्ताहिक छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे।
14,18 दिसंबर यानी शनिवार को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। 

बैंकों में छुट्टी के दिनों में भी निपटा सकते हैं अपने आर्थिक कार्य


अगर आप नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो आपको आसानी होगी और बैंक में छुट्टी के दिनों में भी अपने आर्थिक कार्य निपटा सकते हैं। एटीएम जाकर भी आप कैश विड्रॉल कर सकते हैं और कई अन्य काम पूरे कर सकते हैं।