Motorola foldable Phone : अब आपका फोन बदलेगा शेप, इस कंपनी ने किया लॉन्च, फीचर भी एक से बढ़कर एक
Motorola Bendable Phone: मोबाइल की दुनिया में मोटोरोला कंपनी का अपना अलग ही दबदबा रहा है। इस कंपनी ने हाल ही में एक नया स्मार्ट फोन लॉन्च किया है, जो मार्केट में धमाल कर देगा। इस फोन में आपको खास फीचर भी देखने को मिलेंगे। इस जबरदस्त फोन की खासियत ये है कि आप इस फोन की शेप को अपने हिसाब से बदल सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल से इस शानदार फोन के फीचर्स के बारे में खबर के माध्यम से।
Trending khabar TV(ब्यूरो) : वैसे तो बहुत सी कंपनियों ने अपने तरह -तरह के मोबाइल फोन लॉन्च किए हैं, अगर हम यहां Motorola Bendable Phone के बारे में बात करें तो यह फोन कई फोन्स से अलग खूबियां रखता है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है आप इसे अपने हाथ में बड़ी आसानी से पहन सकते हैं। इस फोन की शेप बदलने की खासियत से मोटोरोला की कंपनी ने इसे शेप शिफ्टिंग के नाम से लॉन्च किया है।
Motorola Phone की खासियतें
मोटोरोला कंपनी ने शेप बदलने वाले इस शेप शिफ्टिंग फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई तरह के धांसू फीचर्स दिए गए हैं। जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं। इस फोन में आपको 6.9 इंच की पंच होल डायग्नल डिस्प्ले मिलेगी। इस स्मार्टफोन में थिक बेजेल्स भी नया एक्सपीरिएंस देंगे। इस मोबाइल फोन के बैक में लगा फैब्रिक मैटेरियल इसकी ग्रिप को बेहतर बनाता है,(Motorola Phone ke feature) जिससे यह फोन आपके हाथ से गिरने का डर भी नहीं रहता।
यह है इस फोन का सबसे बेहतरीन फीचर
इस फोन की यह भी खूबी है कि इसका वॉलपेपर अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। अगर फोन के इस फोन के सबसे बेहतरीन फीचर के बारे में बात करें तो इसमें एडाप्टिव यूजर इंटरफेस दिया गया है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है(Motorola Phone ke price )कि जब भी मोबाइल को टेबल पर बेंड करके रखेंगे तो इसकी स्क्रिन अपने आप ऊपर हो जाएगी। इतना ही नहीं, ऐसा करने से इस फोन में सभी ऐप्स भी अपने आप ऊपर दिखाई देंगे। यानी सक्रीन की चौड़ाई अधिक हो जाएगी।
लोगों की पहली पसंद बना यह फोन
मोटोरोला का यह स्मार्ट फोन सभी यूजर्स के लिए(Motorola Phone best choice) एक मनपसंद फोन बन चुका है। इसमें एआई संचालित आउटफिट मैंचिग वॉलपेपर में से एक के साथ अच्छे से जुड़ने की कैपेबिलिटी भी है। इस साल 26 फरवरी से 29 फरवरी तक स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में इसे लेकर एक इवेंट भी हो चुका है। जिसमें बड़े स्मार्टफोन ब्रांड्स, लैपटॉप ब्रांड्स,फ्यूचिरिस्टिक डिवाइस शो किए गए थे।